लातेहार, झारखंड: झारखंड के लातेहार जिले के नावैध के निकट पलामू एक्सप्रेस के यात्री रविवार को उस समय बाल-बाल बच गए जब एक मालगाड़ी में फंसे एक ट्रैक्टर ने एक्सप्रेस ट्रेन को एक ओर से रगड़ दिया.
पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर एक मानवरहित क्रॉसिंग पर मालगाड़ी में फंस गया. मालगाड़ी के साथ खिंच कर आ रहे इस ट्रैक्टर के साथ एक ओर से रगड़ लगने के कारण पलामू एक्सप्रेस की 11 बोगियों के पायदान टूट गए.
उन्होंने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. दुर्घटना के कारण इस पटरी पर रेल सेवाएं बाधित हो गईं.
ट्रैक्टर चालक का क्या हुआ, इस बारे में अभी पता नहीं लग पाया है.