चंदवा : टोरी-शिवपुर रेल लाइन स्थित बीराटोली रेलवे स्टेशन परिसर के समीप जारी जमीन विवाद का निबटारा मंगलवार की दोपहर जिला व स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में कर दिया गया.
Advertisement
पुलिस की मौजूदगी में सड़क निर्माण कार्य आरंभ
चंदवा : टोरी-शिवपुर रेल लाइन स्थित बीराटोली रेलवे स्टेशन परिसर के समीप जारी जमीन विवाद का निबटारा मंगलवार की दोपहर जिला व स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में कर दिया गया. एसडीपीओ अनुज उरांव व सीओ मो मुमताज अंसारी के नेतृत्व में प्रशासन बीराटोली गांव पहुंचा. जमीन विवाद के निबटारे के लिये बनी टीम ने बिराटोली […]
एसडीपीओ अनुज उरांव व सीओ मो मुमताज अंसारी के नेतृत्व में प्रशासन बीराटोली गांव पहुंचा. जमीन विवाद के निबटारे के लिये बनी टीम ने बिराटोली स्टेशन पहुंच कर विवादित स्थल का मापी की. मापी के बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. बताते चलें कि बीरा टोली रेलवे स्टेशन परिसर में नवाटोली आरओबी के समीप रेलवे की देखरेख में सड़क निर्माण किया जा रहा था. इस बीच स्थानीय रैयत जयनंदन उरांव ने खुद की जमीन पर निर्माण कार्य होने संबंधी आवेदन पदाधिकारियों को दिया था. इसके बाद से काम रोक दिया गया था. इस संबंध में अंचलाधिकारी श्री अंसारी ने कहा कि रेलवे के अमीन व अंचल अमीन की उपस्थिति में जयनंदन उरांव के भूमि की मापी की गयी है. रेलवे के नक्शा के अनुसार रेलवे की जमीन को अलग कर दिया गया है.
सड़क निर्माण कार्य रेलवे की भूमि पर किया जा रहा है. श्री अंसारी ने कहा कि कि रेलवे जब भी जमीन अधिग्रहण करती है, तो कहीं पर दस फीट चौड़ाई व कही 50 फीट नहीं करती. वह एक सीध में एक रूपता के साथ भूमि का अधिग्रहण करती है. यहां रेलवे लाइन बन गया है. मुआवजे की राशि का भी भुगतान हो चुका है. ऐसे में विरोध समझ से परे है, फिर भी यदि किसी को लगता है कि उनके साथ न्याय नहीं हो रहा है, तो वह अपनी बात संवैधानिक तरीके से वरीय पदाधिकारी या न्यायालय के समक्ष रख सकता है. इधर शिकायतकर्ता रैयत जयनंदन उरांव उक्त मापी से संतुष्ट नहीं है. उसने कहा कि मेरे साथ न्याय नहीं किया गया है. मौके पर अंचल निरीक्षक अजय कुमार, अंचल अमीन अजय विश्वकर्मा, रेलवे अमीन संजीव कुमार सिंह, एसआइ संतोष कुमार सुमन, सुरेश प्रसाद समेत जिला पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement