23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मस्जिद में सोये अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या

हेरहंज : लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड अंतर्गत हेरहंज थाना क्षेत्र के नवादा गांव स्थित मस्जिद में गुरुवार की सुबह अपराधियों ने गुलाब मोहम्मद (48) की हत्या कर दी. एसडीपीओ अजीत कुमार, इंस्पेक्टर मोहन पांडेय व थानेदार सनोज चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने लोगों से पूछताछ की. घटनास्थल से कोई हथियार नहीं मिला. ग्रामीणों ने […]

हेरहंज : लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड अंतर्गत हेरहंज थाना क्षेत्र के नवादा गांव स्थित मस्जिद में गुरुवार की सुबह अपराधियों ने गुलाब मोहम्मद (48) की हत्या कर दी. एसडीपीओ अजीत कुमार, इंस्पेक्टर मोहन पांडेय व थानेदार सनोज चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने लोगों से पूछताछ की. घटनास्थल से कोई हथियार नहीं मिला. ग्रामीणों ने बताया कि गुलाब मोहम्मद का घर मस्जिद के बगल में ही था.
रमजान के दौरान वह मस्जिद में ही रात में सो जाते थे. घटना के संबंध में मौलाना अब्दुल गफ्फार ने बताया कि उन्होंने रात 2.15 बजे उठ कर सेहरी का अजान किया. इसके बाद बाथरूम चले गये. उनके साथ मौलाना मो कासिम अंसारी भी थे. बाथरूम से जब वे दोनों लौटे तो उन्होंने देखा कि मस्जिद के हॉल में सो रहे गुलाब मोहम्मद खून से लथपथ हैं. उनके सिर से खून निकल रहा था. ग्रामीणों के सहयोग से गुलाब मोहम्मद को बालूमाथ अस्पताल लाया गया.
वहां डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया. रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में उनकी मौत हो गयी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. सिर में गहरे घाव के निशान पाये गये. विधायक प्रकाश राम भी परिजनों से मिले. उन्होंने थाना प्रभारी को शीघ्र मामले का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार करने को कहा. गुलाब मोहम्मद के परिवार में तीन पुत्र और पत्नी पत्नी शैरुन बीबी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें