24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास योजनाओं का लाभ उठाकर स्वावलंबी बने ग्रामीण

लातेहार : उपायुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को मनिका प्रखंड के बंदुआ गांव पहुंच कर ग्रामीणों से मुलाकात की और वहां चल रही विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. मौके पर डीआरडीए निदेशक संजय कुमार भगत, प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार व आशीष पांडेय आदि उपस्थित थे. उपायुक्त श्री कुमार ने बंदुआ ग्राम में ग्रामीणों के […]

लातेहार : उपायुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को मनिका प्रखंड के बंदुआ गांव पहुंच कर ग्रामीणों से मुलाकात की और वहां चल रही विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. मौके पर डीआरडीए निदेशक संजय कुमार भगत, प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार व आशीष पांडेय आदि उपस्थित थे. उपायुक्त श्री कुमार ने बंदुआ ग्राम में ग्रामीणों के साथ बैठक कर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी.

उन्होंने ग्रामीणों से जागरूक होकर इन योजनाओं का लाभ उठाने एवं स्वावलंबी बनने की अपील की. उपायुक्त ने कहा कि सरकार सिर्फ योजनाएं बनाती है लेकिन इसका सफल क्रियान्वयन तभी होगा जब सरकारी तंत्र एवं ग्रामीण आपसी सहयोग से संचालित योजनाओं को धरातल में उतारेंगे. ग्रामीणों को बिचौलियों के चक्कर में नहीं पड़ने एवं बिचौलयों की सूचना प्रशासन देने की अपील की. बैठक में ग्रामीणों द्वारा बिजली, पानी, सिंचाई समेत अन्य समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया गया. उपायुक्त ने समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया.

15 दिनों में योजनाओं को धरातल पर उतारें : उपायुक्त ने बंदुआ ग्राम में ग्रामीणों के साथ बैठक के दौरान केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आवास योजना एवं गांव में बिजली पहुंचने को लेकर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया. उन्होंने 15 दिनों के अंदर इन योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को देने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया.
उपायुक्त ने किया महिलाओं को जागरूक : ग्रामीणों के साथ बैठक करते उपायुक्त ने गांव की महिलाओं को विकास योजनाओं के प्रति जागरूक किया. उन्होंने कहा कि महिलाओं के विकास से ही समाज व राष्ट्र का विकास संभव है. उन्होंने महिलाओं को सखी मंडलों से जुड़ कर सरकारी योजना का उठा कर स्वावलंबी बनने की बात कही.
पंचायत सचिवालय का किया निरीक्षण: उपायुक्त श्री कुमार ने बंदुआ पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पाया कि सोलर सिस्टम चालू नहीं है. इस पर पंचायत सेवक ने बताया कि सोलर प्लेट की चोरी हो गयी है. उपायुक्त श्री कुमार ने बीडीओ को एक सप्ताह के अंदर सोलर प्लेट लगाने का निर्देश दिया.
विकास योजनाओं का किया निरीक्षण : मनिका प्रखंड के दौरे पर पहुंचे उपायुक्त राजीव कुमार ने प्रखंड में संचालित हो रहे योजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त श्री कुमार ने कुआं, तालाब, प्रधानमंत्री आवास निर्माण समेत अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने विकास योजनाओं में गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं करने की बात कही. उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को कई निर्देश दिया.
प्रखंड कार्यालय में गंदगी देख नाराज हुए उपायुक्त : मनिका प्रखंड में विकास योजनाओं का निरीक्षण करने निकले उपायुक्त श्री कुमार मनिका प्रखंड सह अंचल कार्यालय में फैली गंदगी देख नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने बीडीओ व सीओ से कार्यालय में सफाई कराने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें