Advertisement
एसबीआइ में हेल्थ इंश्योरेंस के नाम पर पैसा काटने पर रोष
ग्राहकों ने बैंक मैनेजर को घेरा ग्राहकों ने शाखा प्रबंधक को ज्ञापन सौंप काटे गये पैसे वापस करने की मांग की काटे गये पैसे वापस नहीं हुए, तो की जायेगी अनिश्चितकालीन तालाबंदी गारू. प्रखंड के सरयू की एसबीआइ शाखा में हेल्थ इंश्योरेंस के नाम पर बिना सहमति के खाते से पैसे काटे जाने पर आक्रोशित […]
ग्राहकों ने बैंक मैनेजर को घेरा
ग्राहकों ने शाखा प्रबंधक को ज्ञापन सौंप काटे गये पैसे वापस करने की मांग की
काटे गये पैसे वापस नहीं हुए, तो की जायेगी अनिश्चितकालीन तालाबंदी
गारू. प्रखंड के सरयू की एसबीआइ शाखा में हेल्थ इंश्योरेंस के नाम पर बिना सहमति के खाते से पैसे काटे जाने पर आक्रोशित ग्राहकों ने बुधवार को बैंक मैनेजर का घेराव किया. ग्राहकों के खाते से तीन हजार से लेकर 5700 रुपये तक काटा गया है.
इस संबंध में पंसस असगर अंसारी, मो नौशाद, नरेश साव, लल्लू सहाय, धर्मदेव उरांव, सहेंद्र लोहरा, नइम अहमद, नेसार अहमद, पंकज प्रसाद, विजय कुमार साह, रामचंद्र बृजिया समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि एसबीआइ की सरयू शाखा में बिना खाताधारियों की सहमति के बिना गत वर्ष से ही हेल्थ इंश्योरेंस के नाम काट लिया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि वैसे ग्रामीणों के भी पैसे बैंक खाते से पैसे काट लिये जा रह हैं, जो वृद्ध व वृद्धा पेंशनधारी है. बैंक के करीब 150 खाताधारियों के खाते से पैसे मनमानी ढंग से बिना जानकारी के काट लिये गये. जबकि अधिकांश ग्राहक हेल्थ इंश्योरेंस नहीं कराने चाहते हैं. इनमें कई ग्राहक गरीब व मजदूर हैं.
उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा भेजी गयी सर्टिफिकेट में नॉमनी का नाम भी गलत है. खाते से तीन हजार से 5700 रुपये तक राशि निकाल ली गयी है. गारू शाखा में भी यहीं स्थिति है. यहां भी दो हजार खाताधारियों के खाते से पैसे काट ली जा रही है. ग्राहकों ने शाखा प्रबंधक को ज्ञापन सौंप कर खाते काटे गये पैसे वापस करने की मांग की है.
ज्ञापन में कहा गया है कि काटी गयी राशि वापस नहीं किये जाने पर बैंक में अनिश्चितकालीन तालाबंदी की जायेगी. इस संबंध में पूछे जाने पर शाखा प्रबंधक सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि खाते से राशि बैंक से नहीं काटी गयी है, बल्कि ऊपर से ही काटी जा रही है. मौके पर मिथुन कुमार, राम नायक, खादिम शाह, महेंद्र प्रसाद समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement