14 सखी मंडलों को जोड़ बना है भूसाढ़ आजीविका महिला ग्राम संगठन
चंदवा : कामता पंचायत के भूसाढ़ गांव में शुक्रवार को भूसाढ़ आजीविका महिला ग्राम संगठन का कार्यालय खुला. उद्घाटन ग्राम प्रधान सुरेश उरांव, जेएसएलपीएस के बीपीएम अनिल कुमार समेत संकुल समन्वयक जयराम प्रजापति, आंध्रप्रदेश से आयी प्रशिक्षक गौरी व देवी, अध्यक्ष सुमन लता देवी, सचिव लक्ष्मी देवी व वीओए बबलू ठाकुर ने संयक्त रूप से किया. कार्यालय भूसाढ़ गांव स्थित उत्क्रमित प्रावि के खाली पड़े भवन में खोला गया.
बीपीएम श्री कुमार ने बताया कि ग्राम संगठन के माध्यम से आस-पास के क्षेत्रों में आजीविका संबंधी कार्यक्रम को गति दी जायेगी. पूरे कार्यक्रम में महिलाओं की सहभागिता अहम है.
महिलाएं शिक्षित व संगठित होंगी, तो समाज का उत्थान संभव है. 14 सखी मंडल को जोड़ कर भूसाढ़ आजीविका महिला ग्राम संगठन का निर्माण किया गया है. अध्यक्ष श्रीमती देवी ने बताया कि भूसाढ़ के अलावा आसपास के दर्जनों गांव की महिलाओं को समूह के माध्यम से एक सूत्र में बांधने का प्रयास जारी है. इसके तहत ग्रामीण विकास विभाग के सारे कार्य समूह द्वारा संपन्न कराने की योजना है. महिलाओं के सामाजिक व आर्थिक उत्थान के लिए समूह के माध्यम से कई कार्य कराये जायेंगे. इसके अलावा गांव में फैली कुरीतियां व शराबबंदी पर भी समूह एकजुट रहेगा.
आंध्रप्रदेश से आयी प्रशिक्षक गौरी व देवी दो दिनों से महिलाओं को रोजगार संबंधी प्रशिक्षण दे रही थी. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर गुरुवार की रात से ही सैकड़ों महिला जुटी थी. उद्घाटन के बाद महिलाओं से कार्यालय का पूजन किया. मौके पर प्रमिला देवी, फहमीदा बीवी, उर्मिला देवी, पूनम देवी, सुनीता देवी, बनारसी साव, वार्ड सदस्य सुमंत उरांव, बासमती देवी, द्वारिका ठाकुर, सुरेंद्र गुप्ता, कमलेश कुमार आदि मौजूद थे.