Advertisement
30 किग्रा कत्था के साथ एक गिरफ्तार, जेल
चंदवा : चंदवा पुलिस ने सोमवार की शाम चंदवा शहर से 30 किग्रा कत्था के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान लेजांग बालूमाथ निवासी मंसूर मियां पिता स्व. इसराइल मियां के रूप में की गयी है. पुलिस निरीक्षक कमलेश्वर पांडेय ने बताया कि बड़ी मात्रा में अवैध कत्था की तस्करी की सूचना […]
चंदवा : चंदवा पुलिस ने सोमवार की शाम चंदवा शहर से 30 किग्रा कत्था के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान लेजांग बालूमाथ निवासी मंसूर मियां पिता स्व. इसराइल मियां के रूप में की गयी है. पुलिस निरीक्षक कमलेश्वर पांडेय ने बताया कि बड़ी मात्रा में अवैध कत्था की तस्करी की सूचना मिली थी. इसके बाद छापामारी दल गठित कर जांच शुरू की गयी.
इसी क्रम में पुलिस को देखते ही मंसूर हड़बड़ाने लगा. पुलिस ने उसको दबोच लिया. जांच के क्रम में उसके हैंड बैग में करीब 30 किलोग्राम कत्था बरामद किया गया. श्री पांडेय ने बताया कि पूर्व में भी मंसूर जेल जा चुका है. अवैध कार्य करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. चंदवा थाना कांड संख्या 156/17 के तहत मामला दर्ज कर उसे लातेहार जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement