12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छिपादोहर स्टेशन पर बनेगा फुट ओवरब्रिज व प्लेटफॉर्म

बरवाडीह. रेल मंत्रालय व राज्य सरकार के विशेष निर्देश पर आज धनबाद रेल मंडल के डीआरएम मनोज अखोरिया व एडीजी आरके मल्लिक ने संवेदनशील रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा और स्टेशनों की सुरक्षा को लेकर बरवाडीह, छिपादोहर, हेहेगड़ा समेत अन्य रेलवे स्टेशनों का जायजा लिया गया. सुरक्षा की […]

बरवाडीह. रेल मंत्रालय व राज्य सरकार के विशेष निर्देश पर आज धनबाद रेल मंडल के डीआरएम मनोज अखोरिया व एडीजी आरके मल्लिक ने संवेदनशील रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा और स्टेशनों की सुरक्षा को लेकर बरवाडीह, छिपादोहर, हेहेगड़ा समेत अन्य रेलवे स्टेशनों का जायजा लिया गया. सुरक्षा की व्यवस्था को लेकर बरवाडीह-टोरी में जीआरपी थाना खोलने पर भी चर्चा की गयी. बरकाकाना-बरवाडीह सीआइसी सेक्शन के छिपादोहर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण धनबाद मंडल के रेल प्रबंधक छिपादोहर रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज एवं प्लेटफॉर्म बनवाने की घोषणा की.

डीआरएम ने कहा कि फुट ओवरब्रिज व प्लेटफॉर्म का काम इस वर्ष शुरू कर दिया जायेगा. डीआरएम ने छिपादोहर स्टेशन में यात्रियों को होनेवाली समस्याओं की जानकारी ली. जिस पर छिपादोहर स्टेशन प्रबंधक एसएस तिगा ने स्टेशन में शौचालय का मांग की. इस पर डीआरएम ने कहा कि शौचालय का काम जल्द शुरू कर दिया जायेगा.

डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान रेलकर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिये. मौके पर टोरी टीआइएसके सिंह, डाल्टेनगंज टीआइ एके सिन्हा, पीडब्ल्यूडी इंचार्ज जीके ठाकुर, आइओडब्ल्यू इंचार्ज विवेकानंद बसु, लातेहार एसपी धनंजय सिंह, बरवाडीह थानाप्रभारी रतन सिंह, आरपीएफ सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार समेत कई रेलकर्मी व पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें