17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार : सूर्य को अर्घ्य देकर सुख व समृद्धि की कामना की

लातेहार : लातेहार जिला मुख्यालय समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में उदयीमान भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ आस्था का पर्व छठ धूमधाम से संपन्न हो गया. शहर के मुख्य घाट चाणक्यनगरी स्थित औरंगा नदी समेत पंपू कल, बिशुनपुर, बाबानगरी, रेलवे स्टेशन, बानपुर व करकट आदि छठ घाटों में गुरुवार को अस्ताचलगामी एवं शुक्रवार […]

लातेहार : लातेहार जिला मुख्यालय समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में उदयीमान भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ आस्था का पर्व छठ धूमधाम से संपन्न हो गया. शहर के मुख्य घाट चाणक्यनगरी स्थित औरंगा नदी समेत पंपू कल, बिशुनपुर, बाबानगरी, रेलवे स्टेशन, बानपुर व करकट आदि छठ घाटों में गुरुवार को अस्ताचलगामी एवं शुक्रवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर सुख-शांति की कामना की.

भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी

रेलवे स्टेशन रोड स्थित औरंगा नदी स्थित छठ घाट में भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. मौके पर मुख्य यजमान के रूप में महेंद्र प्रसाद सिंह एवं उनकी पत्नी पूनम सिंह उपस्थित थे. जबकि वैदिक मंत्रोच्चारण पंडित त्रिभुवन पांडेय ने किया.

आकर्षक सजावट की गयी

सूर्यनारायण पूजा समिति, चाणक्यनगरी द्वारा इस वर्ष औरंगा नदी स्थित छठ घाट में व्रतियों की सुविधा के लिए प्रकाश व ध्वनि की व्यवस्था की गयी थी. छठ घाट से बाइपास चौक एवं राजहार तक आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी.

छठ घाट में पर्याप्त प्रकाश के अलावा स्नानागार आदि बनाये गये थे. समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, सुनील प्रसाद, शिव प्रसाद गुप्ता, राजू प्रसाद, पप्पू गुप्ता, गणेश राम, सूरज कुमार, धमेंद्र दास, रणधीर दास, पंकज पांडेय, बादल कुमार, बिट्टू कुमार सिंह, चंदन प्रसाद के अलावा संरक्षक विगन प्रसाद, सुदामा प्रसाद गुप्ता, शशिभूषण पांडेय, महेंद्र सिंह, कृष्णा प्रसाद, विष्णुदेव प्रसाद, राकेश कुमार दुबे, अमोद प्रसाद, कुमोद प्रसाद, लक्ष्मण यादव, नरेश लाल रवि, नारायण प्रसाद, भुनेश्वर राम ने तन मन व धन सहयोग करने के लिए शहरवासियों को धन्यवाद दिया है.

कई संस्था व प्रतिष्ठानों ने सामग्रियों का वितरण किया

छठ पर्व के मौके पर शहर के कई संस्था एवं प्रतिष्ठानों द्वारा छठ व्रतियों को फल एवं छठ सामग्रियों का वितरण किया गया. बाइपास चौक में टेंपो चालक संघ के अलावा अग्रवाल समाज, श्रीराम टेंट हाउस आदि के द्वारा छठ व्रतियों के बीच फल एवं अन्य पूजन सामग्रियों का वितरण किया गया.

गंगा आरती की गयी

सूर्यनारायण पूजा समिति द्वारा इस वर्ष भी संध्या एवं प्रात:कालीन गंगा आरती की व्यवस्था की गयी. इस मौके पर वाराणसी से आये जयप्रकाश पाठक एवं उनके सहयोगियों द्वारा भव्य गंगा आरती की गयी. यह आरती यहां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही. स्थानीय लोगों ने समिति के इस प्रयास की सराहना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें