लातेहार: सूर्य उपासना का महान पर्व के षष्ठी तिथि गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य दिया जायेगा. इसकी तैयारियां यहां पूरी कर ली गयी है. विभिन्न पूजा समितियों ने छठ व्रतियों को कई प्रकार की सुविधा उपलब्ध करायी है. चाणक्यनगरी स्थित सूर्यनारायण पूजा समिति के द्वारा औरंगा नदी के पानी को मेढ़ से मोड़ा गया है ताकि पानी घाट तक नहीं पहुंच सके.
इसके अलावा छठ घाट से राजहार एवं बाइपास चौक तकरीबन दो किलोमीटर आकर्षक विद्युत सज्जा एवं साउंड की व्यवस्था की गयी है. आयोजन की तैयारियों में समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, सुनील प्रसाद, शिव प्रसाद गुप्ता, राजू प्रसाद, पप्पू गुप्ता, गणेश राम, सूरज कुमार,धमेंद्र दास, रणधीर दास, पंकज पांडेय, बादल कुमार, बिट्टू कुमार सिंह, चंदन प्रसाद के अलावा सरंक्षक विगन प्रसाद, सुदामा प्रसाद गुप्ता, शशिभूषण पांडेय, महेंद्र सिंह, कृष्णा प्रसाद, विष्णुदेव प्रसाद, राकेश कुमार दुबे, अमोद प्रसाद, कुमोद प्रसाद, लक्ष्मण यादव, नरेश लाल रवि, नारायण प्रसाद, भुनेश्वर राम व निरंजन कुमार सिंह आदि सक्रिय हैं.
वहीं गिजनियाटांड़ स्थित छठ घाट में समिति के द्वारा आकर्षक सजावट की गयी है. समिति के महेंद्र प्रसाद शौंडिक, वार्ड सदस्य, संतोष रंजन, विरेंद्र प्रसाद, पंकज कुमार आदि सक्रिय हैं. रेलवे स्टेशन स्थित छठ घाट में भी छठ व्रतियों को हर प्रकार की सुविधाये मुहैया करायी जा रही है. समिति के संरक्षक असीम कुमार बाग, नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, ललित पांडेय, अमरजीत सिंह, नरेश, प्रदीप, मनोज गुप्ता, सुभाष प्रसाद आदि सक्रिय हैं.