लातेहार. उपायुक्त कार्यालय कक्ष में जिला कल्याण विभाग की बैठक बुधवार को उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कल्याण विभाग के माध्यम से दिये जानेवाले पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की समीक्षा की गयी. समीक्षा में पाया गया कि हेरहंज प्लस टू विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय के बच्चों को छात्रवृत्ति देने के लिए पोर्टल पर निबंधन नहीं कराया गया. इससे वहां के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित हो गये है. उपायुक्त श्री गुप्ता ने हेरहंज प्लस टू विद्यालय के प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने वैसे शिक्षक, जो छात्रों को सरकार द्वारा दिये जानेवाले लाभ देने में आनाकाना करती है, उन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में जिले भर के कुल 10 विद्यालयों के अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दिलाने के लिए निबंधन किया गया. उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता द्वारा अनुमोदित कर दिया गया.
बैठक में अपर समाहर्ता नेलशम एयोन बागे, डीआडीए निदेशक संजय कुमार भगत, मेसो परियोजना पदाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद, जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश चौबे, जिला शिक्षा अधीक्षक नीरजा कुजूर, जिला श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, डाॅ आरपी शर्मा समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.
छात्रवृति के लिए अनुमोदित : प्रोजेक्ट प्लस टू विद्यालय बारियातू, आईटीआई चंदवा, आइटीआइ महुआडांड, प्रोजेक्ट प्लस हाई स्कूल छिपादोहर, स्तरोन्नत हाई स्कूल सरईडीह, संत तेरेसा बालिका प्लस उच्च विद्यालय महुआडांड़, स्तरोन्नत प्लस हाई स्कूल नावागढ़, स्तरोन्नत प्लस हाई स्कूल बांसकरचा, स्तरोन्नत प्लस हाई स्कूल सरयू, स्तरोन्नत प्लास हाई स्कूल कुमंडीह का नाम शामिल है. इससे पूर्व भी जिले के कुल 16 शिक्षण संस्थनों का निबंधन करवाया जा चुका है.