चैनपुर. शाहपुर किला के समीप अवैध तरीके से चल रहे सिटी हॉस्पिटल के संचालक डॉ आरिज शेख के खिलाफ चैनपुर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ देवदास ने चैनपुर थाना में मामला दर्ज कराया है. आरोप है कि संचालक बगैर निबंधन के अस्पताल चला रहे थे. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि बगैर निबंधन के अस्पताल चलाया जा रहा .
इसके बाद पलामू सिविल सर्जन की उपस्थिति में अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने छापामारी की. जब संचालक से कागजात की मांग की गयी, तो किसी तरह का कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. जिसके बाद मामला दर्ज करने का निर्णय लिया गया. चैनपुर पूर्वी के जिला पार्षद शैलेंद्र कुमार शैलू ने चैनपुर में सभी संचालित निजी क्लिनिक की जांच कराने की मांग पलामू उपायुक्त से की है. कहा है कि चैनपुर क्षेत्र में कई निजी अस्पताल बगैर निबंधन के चलाये जा रहे है.