बैठक में उपायुक्त श्री गुप्ता के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना बारी-बारी से समीक्षा की गयी. इस दौरान उपायुक्त द्वारा बताया गया कि लातेहार ओडीएफ होने के बाद राज्य स्तरीय टीम लातेहार नगर पंचायत क्षेत्र की जांच करेगा. जिसको लेकर उन्होंने पूरे नगर को स्वच्छ रखने, शौचालयों का शत प्रतिशत उपायोग सुनिश्चित करवाने का भी निर्देश दिया.
Advertisement
शहर को साफ व स्वच्छ रखे नगर पंचायत
लातेहार: उपायुक्त कार्यालय वेश्म में लातेहार नगर पंचायत की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि नगर को स्वच्छ सिर्फ कागजों से नहीं करें, बल्कि इसकी सार्थकता भी सिद्ध करें. उन्होंने नगर पंचायत के विशेष पदाधिकारी अरुण भारती को लातेहार नगर पंचायत को ओडीएफ घोषित किये […]
लातेहार: उपायुक्त कार्यालय वेश्म में लातेहार नगर पंचायत की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि नगर को स्वच्छ सिर्फ कागजों से नहीं करें, बल्कि इसकी सार्थकता भी सिद्ध करें. उन्होंने नगर पंचायत के विशेष पदाधिकारी अरुण भारती को लातेहार नगर पंचायत को ओडीएफ घोषित किये जाने के बाद स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का निर्देश दिया.
बैठक में उपायुक्त द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र में कितने घर है, इसकी जानकारी मांगी गयी. इस पर नगर पंचायत ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में 5183 घर है. बैठक में उपायुक्त द्वारा बाजार, अस्पताल व रेलवे स्टेशन को पूर्ण रूप से स्वच्छ रखने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली.
बैठक में उपायुक्त ने छठ पूजा को देखते हुए छठ घाट की सफाई करवाने एवं छठ घाट जाने वाले रास्ते को सुविधा संपन्न बनाने का निर्देश दिया, ताकि छठव्रतियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो. इस दौरान उपायुक्त श्री गुप्ता ने राज्य के मिले निर्देश के अनुसार सारे कार्य को ससमय पूर्ण करवाने का आदेश दिया. मौके पर उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक संजय कुमार भगत,नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा, नगर पंचायत विशेष पदाधिकारी अरुण भारती आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement