28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज के विकास के लिए शिक्षा जरूरी : रामेश्वर

हुसैनाबाद: नगर पंचायत क्षेत्र के गम्हरिया गांव स्थित चौहरमल मंदिर परिसर में बीरबाबा चौहरमल कल्याण समिति की हुसैनाबाद अनुमंडल इकाई के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिप सदस्य मदन पासवान ने की. संचालन अखिलेश पासवान ने किया. बैठक में मुख्य रूप से नपं अध्यक्ष रामेश्वर राम मौजूद थे. बैठक में समाज के […]

हुसैनाबाद: नगर पंचायत क्षेत्र के गम्हरिया गांव स्थित चौहरमल मंदिर परिसर में बीरबाबा चौहरमल कल्याण समिति की हुसैनाबाद अनुमंडल इकाई के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिप सदस्य मदन पासवान ने की. संचालन अखिलेश पासवान ने किया. बैठक में मुख्य रूप से नपं अध्यक्ष रामेश्वर राम मौजूद थे.

बैठक में समाज के विकास के मुद्दे पर चर्चा की गयी. सर्वसम्मति से समिति के केंद्रीय कमेटी गठित कर उसका रजिस्ट्रेशन कराने का साथ-साथ समिति की मासिक बैठक माह के अंतिम शुक्रवार को करने का निर्णय लिया गया. सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया की हर बैठक में पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी. इसके अलावा कई मुद्दों को लेकर समिति का एक शिष्टमंडल स्थानीय विधायक कुश्वाहा शिवपूजन मेहता से मिलकर समाधान की दिशा में कार्य करेगी. शिष्टमंडल के लिए मदन पासवान ,अखिलेश पासवान , रामेश्वर राम,जितेंद्र पासवान , जमुना राम, कमलेश पासवान मनोनीत किये गये. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपं अध्यक्ष रामेश्वर राम ने कहा कि समाज के विकास के लिए शिक्षा अति जरूरी है.

इसके लिए सजग रहने की जरूरत है. साथ-साथ समाज के विकास के लिए एकजुटता अति आवश्यक है. बैठक में भरत पासवान, जितेंद्र पासवान, उमाकांत पासवान, जमुना राम, बिहारी पासवान, श्यामबिहारी पासवान, नंद पासवान, रामराज पासवान, लल्लू पासवान, विमलेश पासवान, रामप्रवेश राम, संतोष कुमार, नारायण कुमार, शशि कुमार पासवान, प्रभु राम, ज्योति कुमार पासवान समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें