लातेहार: गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) को लेकर समाहरणालय के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उदघाटन उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता एवं उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने किया. उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि जीएसटी से कर प्रक्रिया में पारदर्शिता आयेगी.
उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू हो जाने से कर देने में अब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. उपायुक्त ने इस दौरान सभी सरकारी कर्मियों को बताया कि बिना जीएसटी नंबर के एक भी बिल का भुगतान नहीं किया जायेगा. उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण कार्य में दक्षता लाता है.
उन्होंने प्रशिक्षण में प्राप्त की जानकारी को कार्यशैली में उतारने की बात कही. कार्यक्रम के दौरान जीएसटी व्यवस्था को लेकर प्रशिक्षकों के द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया. इस दौरान जीएसटी के फायदे से भी लोगों को अवगत कराया गया. प्रशिक्षकों द्वारा जीएसटी लागू होने के बाद निकासी व्ययन पदाधिकारी को सरकारी सामग्री क्रय किये जाने संबंधित नियमावली व आयकर विभाग रिटर्न एवं टीडीएस को लेकर कई जानकारियां दी गयी. प्रशिक्षण में व्यापारी वर्ग के लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने का भी प्रशिक्षण दिया गया.