लातेहार : कसभा चुनाव निष्पक्ष एवं भयमुक्त संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंगलवार को पोलिंग पार्टी को कलस्टर तक भेजा गया. सुदूरवर्ती एवं संवेदनशील कलस्टर तक हेलीकॉप्टर से पोलिंग पार्टी को भेजा गया. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश कुमार, उप विकास आयुक्त शकील जब्बार तथा अनुमंडल पदाधिकारी हैदर अली ने जिला स्टेडियम से पोलिंग पार्टी को रवाना किया. जानकारी के अनुसार महुआडांड़, सरयू, मंडल, बारेसांढ़, लात, कोटाम, बरखेता, गणोशपुर कलस्टर के मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस के आला अधिकारियों ने भी हेलीकॉप्टर से हवाई सव्रेक्षण किया. जिला स्टेडियम में सबेरे से ही चहल-पहल थी. उपायुक्त पूर्वाह्न् ही स्टेडियम पहुंच गये थे. उन्होंने अपनी देखरेख में पोलिंग पार्टी को रवाना किया. इसी बीच उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक डॉ माइकल राज एस ने राजकीय पॉलिटेक्निक स्थित वज्रगृह का निरीक्षण किया. वहां सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था करने समेत कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये.