लातेहार : सदर थाना क्षेत्र मोंगर गांव के 14 वर्षीय मंटू सिंह की हत्या के आरोपी मदन सिंह व उसकी पत्नी हिरदा देवी को गिरफ्तार कर छोड़ देने का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. ग्रामीणों को समाहरणालय में घुसने से रोकने के दौरान पुलिस ने लाठियां बरसायी. इसमें पांच महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गये. इसके बाद ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक व उपायुक्त से मुलाकात की. आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए.
Advertisement
लातेहार में हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर छोड़ने के विरोध में लोगों ने डीसी ऑफिस घेरा, तो पुलिस ने बरसायी लाठियां
लातेहार : सदर थाना क्षेत्र मोंगर गांव के 14 वर्षीय मंटू सिंह की हत्या के आरोपी मदन सिंह व उसकी पत्नी हिरदा देवी को गिरफ्तार कर छोड़ देने का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. ग्रामीणों को समाहरणालय में घुसने से रोकने के दौरान पुलिस ने […]
इससे पहले मृतक के परिजनों के साथ ग्रामीण शनिवार को पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह से शिकायत करने जिला मुख्यालय आ रहे थे. ग्रामीणों की संख्या तकरीबन तीन सौ थी. इस दौरान पुलिस ने द्वारा उन्हें तीन जगहों पर बलपूर्वक रोकने का प्रयास किया गया. ग्रामीणों को सबसे मोंगर रोड पर झरिया पुल के पास रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस की एक नहीं सुनी. इसके बाद पुलिस ने समाहरणालय केंद्रीय विद्यालय के समीप ग्रामीणों ने एक बार फिर ग्रामीणों को रोकने का प्रयास किया. जब आक्रोशित ग्रामीण समाहरणालय के पास पहुंच प्रदर्शन करने लगे तो पुलिस ने समाहरणालय के मेन गेट को बंद कर दिया.
पुलिस उपाधीक्षक एम रहमान एवं थाना प्रभारी रमेश सिंह ने ग्रामीणों को समाहरणालय में प्रवेश करने से रोकने की कोशिश की. इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये और जबरन समाहरणालय में घुसने का प्रयास करने लगे. इस दौरान पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया. इसमें ललिता देवी, कमली देवी, सुमित्रा देवी, ठाकुरमणी देवी, देवकी सिंह, सकलदीप सिंह, मुन्ना सिंह, आकाश कुमार घायल हो गये.
इसी दौरान अनुमंडल पदाधिकारी जीतेंद्र मुंडा ने उच्चाधिकारियों से बात की और ग्रामीणों के एक प्रतिनिधि मंडल को उपायुक्त कार्यालय वेश्म में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करायी. उच्चाधिकारियों ने हत्या के आरोपी को चार दिनों के अंदर गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया और ग्रामीणों के साथ मारपीट करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही.
क्या है मामला
23 अगस्त को मंटू सिंह की हत्या का आरोप उसकी मां संगीता कुंवर ने देवर मदन सिंह, उसकी पत्नी हिरदा देवी, प्रमोद सिंह, मुन्नी देवी, वृंदा देवी और रीना देवी पर लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया था, लेकिन पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज किया. आवेदन में कहा गया था कि मदन सिंह के साथ जमीन का पुराना विवाद था. घटना के चार दिन पूर्व मदन के साथ उसका झगड़ा हुआ था. मदन उससे पांच हजार रुपये मांगा था. उसके पति मधेश्वर सिंह की भी हत्या कर शव को कुआं में डाल दिया गया था.
लाठीचार्ज नहीं हुई: एसपी
पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह ने बताया कि ग्रामीणों पर किसी प्रकार का बल का प्रयोग नहीं किया गया है. मृतक की मां के आवेदन पर सदर थाना में यूडी केस दर्ज किया गया था. मंटू सिंह की हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जायेगा. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement