चंदवा : देशवारी खरवार समाज का दो दिनी जिला सम्मेलन संपन्न हो गया. आयोजन रखांत (चेतर) में हुआ. इसमें जिले के करीब एक हजार लोग शामिल हुए. सम्मेलन में बालिका शिक्षा, दहेज प्रथा पर रोक, युवाओं में बढ़ रही नशे की लत व समाज के सर्वागीण विकास पर चर्चा की गयी. आयोजन समिति के संरक्षक जितेंद्र सिंह ने कहा कि समाज के विकास के लिए सकारात्मक सोच जरूरी है. बालिका शिक्षा पर कहा कि बेटी शिक्षित हो, तो परिवार का विकास होता है. बेटा-बेटी में फर्क करना विकृत मानसिकता का द्योतक है.
अन्य वक्ताओं ने भी समाज में व्याप्त पिछड़ेपन पर चर्चा की. सर्वसम्मति से लातेहार जिला समिति का गठन किया गया. अध्यक्ष जितेंद्र सिंह (चेतर), उपाध्यक्ष मनोरमा खरवार (डंगमारा), रामभजन सिंह (डुमारो), मुखिया ललिता देवी (चिरो), सचिव दरबारी सिंह (डुमारो), सह सचिव मीना सिंह, अलखदेव सिंह रखांत, कोषाध्यक्ष रामविलास सिंह डाटम (पतरातू), उप कोषाध्यक्ष झमन सिंह (चेतर), भगवती देवी (बालू), संगठन सचिव रामेश्वर सिंह के अलावे शेखर सिंह, त्रिलोकी सिंह, रघुवीर सिंह, प्रदीप सिंह, भागमनी देवी, पृथ्वी नाथ सिंह, रामकुमार सिंह, गणोश सिंह, मनोज सिंह व रामेश्वर सिंह बतौर कार्य समिति सदस्य शामिल हैं. सम्मेलन समापन की घोषणा चेतर पंचायत मुखिया सरदार सिंह ने की.