27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैज्ञानिक विधि अपना कर कृषि कार्य को उन्नत बनायें

स्वयं सेवी संस्था पीइटीसीआइ (पेटसी) का कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम चंदवा आइटीडीए के डायरेक्टर चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि किसान वैज्ञानिक विधि अपना कर कृषि कार्य को उन्नत बनायें. शिविर में मिलने वाले सामग्री का उपयोग खेती में करें. श्रीविधि अपना कर पैदावर में बढ़ोतरी करें. खेती संबंधी विशेष जानकारी के लिए आत्मा लातेहार व कृषि […]

स्वयं सेवी संस्था पीइटीसीआइ (पेटसी) का कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम
चंदवा आइटीडीए के डायरेक्टर चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि किसान वैज्ञानिक विधि अपना कर कृषि कार्य को उन्नत बनायें. शिविर में मिलने वाले सामग्री का उपयोग खेती में करें. श्रीविधि अपना कर पैदावर में बढ़ोतरी करें. खेती संबंधी विशेष जानकारी के लिए आत्मा लातेहार व कृषि विज्ञान केंद्र बालूमाथ से जानकारी लेने की बात भी कही. श्री प्रसाद शुक्रवार को स्थानीय होटल मन्नत में आयोजित दो दिनी कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोल रहे थे. उक्त आयोजन स्वयं सेवी संस्था पीइटीसीआइ (पेटसी) द्वारा किया गया था.
संस्था के सचिव अर्चित आनंद ने कहा कि चंदवा में किसानों के लिए कई काम किये जा रहे हैं. शिविर में 27 किसानों के बीच नि:शुल्क सोलर युक्त स्प्रे मशीन, धान-सब्जी बीज व कोनोविडर का वितरण किया गया. आगे संस्था द्वारा गांव में डोभा निर्माण की योजना है. बीडीओ देवदत पाठक ने किसानों से किसी भी समस्या के बाबत उन्हें जानकारी देने व जल्द से जल्द समस्या दूर करने की बात कही.
इससे पूर्व अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उदघाटन किया. प्रशिक्षक प्रीतम पाठक, अमोन भेंगरा व सुनील कुमार ने किसानों के समक्ष खेती के कई महत्वपूर्ण पहलुओं को रखा. कोनोविडर से घास निकालना, मिट्टी पलटना, खर-पतवार की साफ-सफाई, श्रीविधि से खेती करने की तकनीक व बीज जांच करने के तरीके भी बताये.
देवनदिया, मरमर, मालहन समेत अन्य गांव के कुल 27 किसानों को अतिथियों ने उक्त सामान दिया. कार्यक्रम की तैयारी में डायरेक्टर प्रभात कुमार व स्थानीय कर्मी आदर्श रवि राज व मनीष कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा. मौके पर सुनील मुंडा, बोधरा मुंडा, धनेश्वर मुंडा, गोविंद मुंडा, तपेश्वर मुंडा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें