21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफसरशाही और भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए होगा आंदोलन: मुरलीधर प्रसाद

बरवाडीह : प्रखंड के कुचिला पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र में पंचायत अध्यक्ष दिनेश राम की अध्यक्षता में आजसू पार्टी का जन परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सेंट्रल कमेटी के सदस्य मुरलीधर प्रसाद, जिला सचिव वीरेंद्र ठाकुर, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष विनय चंदेल एवं प्रखंड अध्यक्ष शशि भूषण […]

बरवाडीह : प्रखंड के कुचिला पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र में पंचायत अध्यक्ष दिनेश राम की अध्यक्षता में आजसू पार्टी का जन परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सेंट्रल कमेटी के सदस्य मुरलीधर प्रसाद, जिला सचिव वीरेंद्र ठाकुर, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष विनय चंदेल एवं प्रखंड अध्यक्ष शशि भूषण तिवारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को एक-एक कर सुना.
वहीं ग्रामीणों के एक सवाल पर कि प्रखंड में अफसर साही को खत्म करके बढ़ते भ्रष्टाचार को कैसे समाप्त किया जाये. इसके जवाब में मुरलीधर प्रसाद ने कहा कि भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए आप सभी को एकजुट होकर आंदोलन करने की जरूरत है.
उन्होंने कहा का झारखंड निर्माण का मकसद यहां के गांव और ग्रामीणों का विकास था. विनय चंदेल, वीरेंद्र ठाकुर एवं शशि भूषण तिवारी ने आजसू के मुख्य उद्देश्य के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से बताया और कहा कि आज के दौर में झारखंड विकास के नाम पर काफी पीछे है, और सरकार गांव और गरीबों का विकास करने के नाम पर सिर्फ गरीबों को लूट रही है.
मौके पर संजू लोहरा, उप मुखिया मिठु राम, अर्जुन राम, अवधेश राम, हिरवा कुंवर, रामनाथ लोहरा, रामबरत सिंह, अशोक लोहरा, पनवा देवी,मैत्री देवी, बेचनी देवी, कृष्ण राम, पनवा देवी, जुगेश्वर राम समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें