लातेहार: समाहरणालय के सभागार में सोमवार को विकास की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने की. उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि विकास कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. साथ ही लापरवाही करने वाले अधिकारी व कर्मी पर सीधी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा […]
लातेहार: समाहरणालय के सभागार में सोमवार को विकास की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने की. उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि विकास कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. साथ ही लापरवाही करने वाले अधिकारी व कर्मी पर सीधी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं का संचालन सही तरीके से हो, ताकि सरकार के माध्यम से संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके.
बैठक में सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की गयी. समीक्षा में पाया गया कि स्वास्थ्य केंद्र व उप स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम की भारी कमी है, जिसके कारण मरीजों को भारी परेशानी होती है.
उपायुक्त ने सीएस को जल्द से जल्द सभी रिक्त पड़े एएनएम के पद भरने का निर्देश दिया. वहीं समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य केंद्र व उप स्वास्थ्य केंद्र में पानी व बिजली नहीं रहने के कारण हो रही परेशानी से उपायुक्त को अवगत कराया गया. इस पर उपायुक्त ने बिजली विभाग व पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को पानी व बिजली लगाने का तत्काल निर्देश दिया. बैठक में प्रत्येक छह माह पर स्कूल में कैंप लगाकर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करने का आदेश दिया गया. बैठक में मनरेगा योजनाओं की समीक्षा के बाद उपायुक्त ने मजदूरों को काम देने व कार्य के एवज में ससमय मजदूरी भुगतान करने का निर्देश दिया. वहीं खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा में पाया गया कि अब तक कई जन वितरण दुकानदारों द्वारा मशीन के माध्यम से सामग्री नहीं दी जा रही है.
इस पर उपायुक्त ने सभी दुकानों में मशीन के माध्यम से जन वितरण करवाने एवं अनियमितता करने वाले जन वितरण प्रणाली दुकानदार का लाइसेंस रद्द करने का निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया. उन्होंने बैठक में डीएसइ को शिक्षा विभाग से मिलने वाली सभी सुविधाओं को देने के लिए ईमानदारी से कार्य करने का निर्देश दिया. बैठक में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में सुरक्षा को लेकर दो होम गार्ड प्रतिनियुक्त करने का आदेश उपायुक्त ने दिया. मौके पर एसपी धनंजय कुमार सिंह, अपर समाहर्ता नेलशन एयोन बागे,डीआरडीए निदेशक संजय भगत, डीएसइ मसूदी टुडु मौजूद थे.