23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात प्रखंडों के बीडीओ व समन्वयक का वेतन रोकें

लातेहार: स्वच्छ भारत मिशन के कार्य में भारी लापरवाही बरते जाने पर उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने लातेहार को छोड़ कर जिले के सभी बीडीओ व प्रखंड समन्वयकों के वेतन निकासी पर रोक लगा दिया. उपायुक्त श्री गुप्ता ने यह निर्देश सोमवार को समाहरणालय के सभागार में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षात्मक बैठक में […]

लातेहार: स्वच्छ भारत मिशन के कार्य में भारी लापरवाही बरते जाने पर उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने लातेहार को छोड़ कर जिले के सभी बीडीओ व प्रखंड समन्वयकों के वेतन निकासी पर रोक लगा दिया. उपायुक्त श्री गुप्ता ने यह निर्देश सोमवार को समाहरणालय के सभागार में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षात्मक बैठक में दिया.

उन्होंने कहा कि अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा कार्य निष्पादन में भारी लापरवाही बरती जा रही है. ऐसे अधिकारी एवं कर्मी अपनी कार्य प्रणाली में बदलाव लायें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें. बैठक में दिये गये निर्देश को ससमय पूरा करें, ताकि लातेहार स्वच्छ जिला बन सके. उन्होंने प्रशासनिक पदाधिकारी एवं स्वच्छ मिशन के कर्मियों को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने की बात कही, ताकि सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जा सके.

बैठक में पूर्व की बैठकों में लिये गये निर्णय की समीक्षा हुई. समीक्षा के दौरान पाया गया कि बैठक में दिये गये निर्देशों का अनुपालन अधिकारियों व कर्मियों द्वारा सही तरीके से नहीं किया गया. इस पर उपायुक्त श्री गुप्ता ने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी व स्वच्छ भारत मिशन के तहत पदस्थापित समन्वयक का वेतन बंद करने का निर्देश देते हुए जमकर फटकार लगायी. साथ ही तीन दिनों के अंदर कार्य का निष्पादन करने का निर्देश दिया.

लक्ष्य के अनुरूप कार्य का निष्पादन नहीं करने वाले चंदवा, बारियातु, बरवाडीह, गारू, महुआडांड, मनिका, बालूमाथ प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड समन्वयक का वेतन बंद करने का निर्देश उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने दिया. साथ ही चेतावनी दी गयी कि अगर निर्धारित समय तक लक्ष्य पूरा नहीं हुआ तो प्रखंड विकास पदाधिकारी पर विभागीय कार्रवाई एवं संविदा पर कार्य कर रहे समन्वयक को पदमुक्त कर दिया जायेगा.

बैठक के दौरान पाया गया कि शौचालय निर्माण पूर्ण होने के बाद भी फोटो अपलोडिंग नहीं हो पाया है. उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि तीन दिनों के अंदर फोटो अपलोडिंग व इंटी का कार्य पूर्ण करें. मौके पर अपर समाहर्ता नेलशन एयोन बागे, डीआरडीए निदेशक संजय भगत, जिला योजना पदाधिकारी निर्मल झा, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता अनिल गुप्ता, बीडीओ उतम कुमार, जिला समन्वयक हेमंत केशरी, प्रशांत कुमार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें