लातेहार : केंद्र सरकार द्वारा रेल कर्मियों को दिये जाने वाले भत्ते की दरों में कटौती किये जाने के विरोध में इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (इसीआरकेयू) के तत्वावधान में रेल कर्मियों ने लातेहार स्थित सहायक मंडल अभियंता कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया.
इसका नेतृत्व लातेहार कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रणधीर प्रसाद ने की. श्री प्रसाद ने कहा कि सरकार द्वारा रेलवे भत्ता में कटौती की कुचेष्टा की जा रही है. खासकर आवास भत्तों को वर्तमान के 10, 20 एवं 30 प्रतिशत से घटा कर 5, 10, 15 प्रतिशत करने की कोशिश की जा रही है. सरकार के इस निर्णय को आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन और इसीआरकेयू बरदाश्त नहीं करेगी.
उन्होंने कहा कि यूनियन विभिन्न भत्तों में उचित वृद्धि के साथ एक जनवरी 2016 से लंबित एरियर के भुगतान की मांग कर रही है. विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में संतोष ठाकुर, सनाउल्लाह, संतोष विश्वकर्मा, राजू चौरसिया, दिनेश, जितेन्द्र, बच्चू सिंह, विजय मोनु, श्रीकांत समेत रेलवे के कई कर्मचारी उपस्थित थे.