बालूमाथ : बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत बसिया डैम में डूबने से खेदू उरांव (50 वर्ष) की मौत हो गयी. खेदू उरांव (पिता स्व सानिया उरांव, ग्राम बसिया टोंगरी टोला) विगत 17 मार्च को घर से डैम में नहाने कह कर निकला था. 20 मार्च तक घर नहीं लौटा. परिजनों ने काफी खोज-बीन की. फिर बालूमाथ थाना को गुम होने की सूचना दी गयी.
21 मार्च की सुबह बसिया डैम में एक लाश होने की खबर पर ग्रामीणों ने शव को निकाला. वह खेदू उरांव का शव था. बालूमाथ थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शव को अंत्य परीक्षण हेतु लातेहार भेज दिया. अंचलाधिकारी धीरज कुमार ठाकुर ने तत्काल चार हजार रुपया नकद व 30 किलो चावल मृतक की पत्नी बाजो उराइन को दिया.