Advertisement
डीप बोरिंग व तालाब निर्माण की राशि सरेंडर
जिला परिषद की बैठक में कई निर्णय लातेहार : जिला परिषद, लातेहार की बैठक अध्यक्ष सुनीता कुमारी की अध्यक्षता में हुई़ इसमें उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू व मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी अनिल कुमार सिंह उपस्थित थे. बैठक में गत बैठक में लिये गये निर्णयों की समीक्षा की गयी. इस क्रम में भूमि संरक्षण विभाग […]
जिला परिषद की बैठक में कई निर्णय
लातेहार : जिला परिषद, लातेहार की बैठक अध्यक्ष सुनीता कुमारी की अध्यक्षता में हुई़ इसमें उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू व मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी अनिल कुमार सिंह उपस्थित थे.
बैठक में गत बैठक में लिये गये निर्णयों की समीक्षा की गयी. इस क्रम में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा 18 डीप बोरिंग तथा तालाब निर्माण की दो करोड़ राशि सरेंडर कर दिये जाने पर सदन द्वारा असंतोष जाहिर किया गया. उपाध्यक्ष ने भूमि संरक्षण विभाग के अधिकारियों पर कार्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह पैसा सरकार द्वारा लोक हित में भेजा गया था, लेकिन विभाग ने कार्य नहीं करा कर राशि सरेंडर कर दिया, यह विभाग की अकर्मन्यता को दर्शाता है. बैठक में 15 जून को शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त बैठक करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में सभी अद्यतन जानकारी एवं वांछित दस्तावेजों के साथ बैठक में भाग लेने का निर्देश संबंधित विभागों को दिया गया. मनिका के विशुनबांध में मनरेगा एवं 14 वीं वित्त आयोग की योजनाओं में हुई गड़बड़ी की जांच कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिप सदस्य महेश सिंह, विनोद उरांव, आशा देवी ने करकट ग्राम में बिजली टावर निर्माण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement