24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विभिन्न कला-कौशल से रूबरू हुए डीएवी के बच्चे

समर कैंप का उद्देश्य बच्चों में बहु भाषावाद को बढ़ावा देना एवं अन्य भाषाओं में अभिरुचि जागृत करना था.

कोडरमा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा निर्देशित ऑनलाइन भारतीय भाषा समर कैंप में डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरीतिलैया के बच्चों ने विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी के माध्यम से अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की. सीबीएसई द्वारा ग्रीष्मावकाश के दौरान बच्चों के बौद्धिक कौशल के समुचित विकास के उद्देश्य से ऑनलाइन भारतीय भाषा समर कैंप का आयोजन कराया था. समर कैंप का उद्देश्य बच्चों में बहु भाषावाद को बढ़ावा देना एवं अन्य भाषाओं में अभिरुचि जागृत करना था. नयी शिक्षा नीति के तहत बच्चों को अपनी मातृभाषा के अलावा अन्य भारतीय भाषाओं में भी बातचीत करने के लिए सक्षम बनाना एवं बहुआयामी क्रियाकलापों द्वारा सीखने का अवसर प्रदान करना था. बच्चों ने उत्साह से ऑनलाइन भारतीय भाषा समर कैंप में अपनी सहभागिता दिखायी. इस अवसर पर जसमित चावला, सृष्टि कुमारी, वैष्णवी राज, तरुण दास ने पंजाब, बंगाल, बिहार, ओड़िशा, त्रिपुरा राज्यों की वेशभूषा, रीति- रिवाज, रहन-सहन, खान-पान को लेकर विभिन्न गतिविधि के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखायी. मासिया मीर एवं अनन्या ने नृत्य तथा गीत प्रस्तुत किया. संस्कृति सिंह, प्रियांशु सिंह, खुशी सलूजा, आरोही, शांभवी ने विभिन्न राज्यों की संस्कृति एवं सभ्यता से संबंधित क्रियाकलापों को प्रस्तुत किया. मान्या कुमारी, वैष्णवी राज, ग्लोरिया जोसेफ, विजेता वर्णवाल, न्यूषा सिंह, प्रेरणा यादव, सृष्टि कंधवे ने विभिन्न प्रांतों के ट्रेडिशनल फूड लिट्टी चोखा , बटर पनीर, कचौरी, पूरी सब्जी बना कर अपनी रचनात्मक प्रतिभा को दिखाया. ऑनलाइन क्विज कंप्टीशन में राजवीर सिंह, उदय शंकर यादव ने प्रथम स्थान, आकृति सिंह ने द्वितीय स्थान , दिव्यांश मालवा एवं प्रिंस कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के अंदर की प्रतिभा निखर कर सामने आती है. ऑनलाइन भारतीय भाषा समर कैंप के आयोजन में बच्चों का मार्गदर्शन शिक्षक कुमार सतीश सिंह, जयदेव आचार्या, दिनेश कुमार दुबे, बलराम मिश्रा, पीबी खड़ंगा, ज्योती सिंह, सूर्यकांत मिश्रा, खुशबू कुमारी, निधि अंबष्टा, मिथिलेश कुमारी, पवन कुमार, जीएस पात्रो, शुभाश्री रथ, संदीप कुमार, सत्य प्रकाश तिवारी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel