डोमचांच : प्रखंड के लोकेश कुमार (पिता द्वारिका साव) जो पर्वतारोहण में 17 हजार फुट की सफल चढ़ाई कर अब विश्व की सबसे ऊंची चोटी हिमालय पर्वत फतह करने की योजना बना रहे है, साथ ही कोडरमा जिले से पहले पर्वतारोही भी है, इनका उत्तराखंड के स्थित सरकारी पर्वतारोहण संस्थान में ट्रेनिंग कंफर्म हो चुका है.
लेकिन पैसा के अभाव से रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे थे. बहुत जगह मदद की गुहार लगाने पर भी कुछ नहीं मिला तो लोकेश ने सोशल मीडिया व्हाट्स एप ग्रूप न्यूज अपडेट में उन्होंने गुहार लगायी तो उस ग्रुप के एडमिन सुदेश मोदी डोमचांच निवासी ने पहल करते हुए पूरे ग्रूप की मदद से पंद्रह हजार रुपए की सहयोग राशि डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से आर्थिक सहयोग किया.