28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ध्वजाधारी आश्रम में शिक्षा मंत्री ने की पूजा अर्चना

कोडरमा बाजार : प्रदेश की शिक्षा मंत्री सह कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने शनिवार को प्रसिद्ध धार्मिक स्थल ध्वजाधारी आश्रम परिसर में पूजा अर्चना की और झारखंडवासियों के लिए सुख समृद्धि व शांति की कामना की. इस दौरान मंत्री ने ध्वजाधारी धाम के पावन प्रागंण में अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया गया. पूजा […]

कोडरमा बाजार : प्रदेश की शिक्षा मंत्री सह कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने शनिवार को प्रसिद्ध धार्मिक स्थल ध्वजाधारी आश्रम परिसर में पूजा अर्चना की और झारखंडवासियों के लिए सुख समृद्धि व शांति की कामना की. इस दौरान मंत्री ने ध्वजाधारी धाम के पावन प्रागंण में अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया गया.

पूजा अर्चना में मंत्री के साथ उनके पति विजय यादव शामिल हुए. वहीं अखंड हरिकीर्तन में लगभग दो दर्जन गांवों के सैंकड़ों लोग मौजूद थे. अखंड कीर्तन सुबह नौ बजे शुरू हुआ जो रविवार की सुबह नौ बजे समाप्त होगा. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, शिवेंद्र सिन्हा, संजीव समीर, वसंत यादव, पंकज सिंह,

नरेंद्र सिंह, पोखराज गुप्ता, रंजीत सिंह, छोटू पंडित, विशाल भदानी, गणेश यादव, रामचंद्र यादव, जगदीश यादव, सुरेश यादव, बैजनाथ यादव, राजकुमार यादव, सुनील बडगवे, राज किशोर प्रसाद, विनोद कुमार मुन्ना, गजेंद्र राम, विशेश्वर प्रसाद, सुनील मंडल समेत अन्य लोग मौजूद थे. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर महामंडलेश्वर सुखदेव दास भी पहुंचे और लोगों ने उनका आशीर्वाद लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें