Advertisement
सीएम, सांसद व विधायक का फूंका पुतला
करियावां में पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में विस्थापितों ने किया प्रदर्शन जयनगर : बांझेडीह पावर प्लांट के एसपौंड निर्माण को लेकर गुरुवार को भी स्थिति तनावपूर्ण रही. हालांकि पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कैंप किये जाने के कारण स्थिति नियंत्रण में है. यहां एसपौंड निर्माण का कार्य विरोध के बीच जारी रहा, पर स्थानीय विस्थापितों का […]
करियावां में पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में विस्थापितों ने किया प्रदर्शन
जयनगर : बांझेडीह पावर प्लांट के एसपौंड निर्माण को लेकर गुरुवार को भी स्थिति तनावपूर्ण रही. हालांकि पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कैंप किये जाने के कारण स्थिति नियंत्रण में है.
यहां एसपौंड निर्माण का कार्य विरोध के बीच जारी रहा, पर स्थानीय विस्थापितों का गुस्सा स्थानीय विधायक, सांसद व राज्य सरकार पर फूटा हैं. विस्थापितों ने करियावां के ग्रामीणों पर पुलिस लाठी चार्ज व जबरन एसपौंड निर्माण कराये जाने के विरोध में गुरुवार को गांव की चौक पर मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद डाॅ रवींद्र राय व विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी यादव का पुतला फूंका. प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों ने भाजपा का झंडा भी जलाया. मौके पर ग्रामीण मुख्यमंत्री रघुवर दास मुरदाबाद, सांसद विधायक हाय-हाय, डीवीसी प्रबंधन व जिला प्रशासन की मनमानी नहीं चलेगी, पुलिस जुल्म बंद करो, जबरन एसपौंड बनाना बंद करो आदि नारे लगा रहे थे. प्रदर्शन में शामिल पोखराज राणा ने कहा कि सांसद व विधायक के इशारे पर पुलिस प्रशासन हम ग्रामीणों पर जुल्म कर रही है. कहा कि पुलिस लाठी चार्ज में घायल ग्रामीण अपना इलाज नहीं करा पा रहे हैं.
हिरासत में लिये गये घायलों से उसके परिजनों से मिलने नहीं दिया जा रहा है. ग्रामीण मुंह देख रहे हैं और प्रशासन जबरन हमारी जमीन छीन रही है. भूमि अधिग्रहण के समय प्रबंधन ने कहा था कि यहां टाउनशिप का निर्माण होगा, मगर अब लाठी के बल पर एसपौंड बनाया जा रहा है. यदि काम नहीं रूका, तो शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया जायेगा. कहा कि हमारी जमीन जा रही है, धूल हमें फांकना है और सांसद हमें संयम बरतने की सलाह दे रहे है. मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण महिलाएं, पुरुष व बच्चे मौजूद थे.
तेज गति से हो रहा है निर्माण कार्य
इधर, ग्रामीणों के विरोध के बीच एसपौंड निर्माण का कार्य जारी रहा. हालांकि, सुबह के समय में मात्र एक जेसीबी से काम शुरू कराया गया था. मौके पर पहुंचे उपविकास आयुक्त आदित्य कुमार आनंद ने नाराजगी जतायी, तो उनके निर्देश पर एसपौंड की ट्रेंच कटाई का काम ने रफ्तार पकड़ ली. पुलिस बल की मौजूदगी में निर्माण कार्य क्षेत्र में धारा 144 लगाकर पांच जेसीबी व एक पोकलेन मशीन से काम शुरू कराया गया. ग्रामीण अपनी गांव की सीमा में विरोध प्रदर्शन करते रहे और प्रशासन अपने काम में जुटा रहा. मौके पर डीवीसी के मुख्य अभियंता सह परियोजना पदाधिकारी एमसी मिश्रा, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, डीएसपी कर्मपाल उरांव, पुलिस निरीक्षक राजवल्लभ पासवान, डीवीसी के डीजीएम मधुकांत झा, सीओ बालेश्वर राम, सीएसआर प्रबंधक हरिशचंद्र सिंह, जितेंद्र झा, सीडी पांडेय, पीके सहाय, थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह, बीसीओ अश्फाक अहमद, एएसआइ लक्ष्मण गोप समेत काफी संख्या में अधिकारी, पदाधिकारी, महिला पुलिस व पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
पार्टी के महामंत्री के नेतृत्व में ही झंडा को रौंदा, फिर जलाया
पुतला दहन के पूर्व करियावां के विस्थापितों ग्रामीणों ने भाजपा के जयनगर प्रखंड महामंत्री पोखराज राणा के नेतृत्व में सरकार, सांसद व विधायक के खिलाफ जहां नारेबाजी की, वहीं पार्टी के झंडा व कमल निशान को पैरों तले रौंदा, फिर उसे जला दिया. सरकार का सबका साथ सबका विकास का नारा झूठा है. ग्रामीणों ने केंद्र सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी पार्टी की केंद्र व राज्य में सरकार है, फिर भी भाजपा कार्यकर्ता समेत ग्रामीणों पर लाठियां बरसायी जा रही है. मां बहन व बेटी को दौड़ा दौड़ा कर पीटा जा रहा है. ऐसी पार्टी का सम्मान करना बेकार है और भाजपा सरकार से जनहित की रक्षा की उम्मीद भी बेकार है. ग्रामीणों ने कहा कि चुप्पी साधने वाले सांसद व विधायक को आगामी चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देंगे.
बुधवार को एसपौंड निर्माण क्षेत्र में पुलिस पर हुए पथराव के मामले में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सीओ बालेश्वर राम ने जयनगर थाना कांड संख्या 106/17 दर्ज कराते हुए 26 ग्रामीणों को नामजद किया है, जबकि 250-300 अन्य महिला पुरुष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इन पर पुलिस पर पथराव करने, सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने तथा सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने को लेकर मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों में जेएच-12डी-0254, जेएच-12डी-4591, जेएच-12इ-6829, जेएच-12डी-4127, जेएच-02डब्लू-9133, जेएच-02सी-8799, डीएल-1एसभी-6849, जेएच-02एन-2172, जेएच-02डी-2546 के मालिकों कालेश्वर सिंह, विकास राणा, पोखराज राणा, सिकंदर यादव, पिंटू सिंह, बिहारी यादव, मुफ्दी अंसारी, तुलसी यादव, सोना यादव, सरयू राणा, छत्रु यादव, तासो यादव, बलि सिंह की पत्नी, अशोक के पुत्र व पत्नी, ईश्वर यादव व अन्य 250-300 महिला पुरुष पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement