Advertisement
टैंकर व ट्रेलर में टक्कर चालक की हुई मौत
चंदवारा : थाना क्षेत्र के उरवां स्थित गौरी पुल के नजदीक बुधवार सुबह एक टैंकर व टेलर के भीषण टक्कर में टैंकर चालक की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के सामने के हिस्से के परखच्चे […]
चंदवारा : थाना क्षेत्र के उरवां स्थित गौरी पुल के नजदीक बुधवार सुबह एक टैंकर व टेलर के भीषण टक्कर में टैंकर चालक की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गये.
हादसे के बाद रांची-पटना रोड पर जाम लग गया. अहले सुबह हुए हादसे के बाद सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.चंदवारा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच वाहनों को सड़क पर से हटा कर जाम हटाया. जानकारी के अनुसार टैंकर (डब्ल्यूबी-19एफ-6027) बाढ़ से कोलकाता जा रही था. इस दौरान बरही से तिलैया की ओर आ रहे टेलर (ओडी14-4221) आपस में टकरा गया. हादसे में टैंकर चालक 35 वर्षीय जकील साई की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि जीतू शर्मा, कमरान, विकास कुमार, नीतू राम गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना सुबह पांच बजे हुई. पुलिस ने चालक के शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया व वाहनों को जब्त कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement