Advertisement
खेल से विकसित होती है टीम भावना : एसपी
झुमरीतिलैया : कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को चंदवारा स्थित पुलिस लाइन मैदान में केपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन हुआ. मुख्य अतिथि एसपी सुरेंद्र कुमार झा व विशिष्ट अतिथि डीएसपी कर्मपाल उरांव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उदघाटन किया. मौके पर मुख्य अतिथि एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा […]
झुमरीतिलैया : कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को चंदवारा स्थित पुलिस लाइन मैदान में केपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन हुआ. मुख्य अतिथि एसपी सुरेंद्र कुमार झा व विशिष्ट अतिथि डीएसपी कर्मपाल उरांव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उदघाटन किया. मौके पर मुख्य अतिथि एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि खेल टीम भावना विकसित होती है. क्रिकेट खेल से हमेशा संघर्ष करने की सीख मिलती है. उन्होंने खेल प्रेमियों और लोगों से कहा कि इस तरह के आयोजन से लोगों में आपस में प्रेम बढ़ता है.
श्री झा ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग में जिस तरह खिलाड़ी पूरे देश-विदेश में अपना नाम रौशन करते हैं, उसी तरह केपीएल में भी खिलाड़ी प्रदेश में अपना नाम रौशन करेंगे. उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब कोडरमा के खिलाड़ी भी भारतीय टीम में खेल अपने हुनर का लोहा मनवायेंगे. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला विशुनपुर क्रिकेट क्लब व द तिलैयन के बीच होना था, पर बारिश ने मैच में खलल डाल दी.
बारिश के बाद मैच को रद्द करना पड़ा. यह मैच 29 मई की सुबह खेला जायेगा. मौके पर केडीसीए के अध्यक्ष सुनील जैन, सचिव प्रदीप छाबड़ा, दिनेश सिंह, उमेश सिंह, कुंदन राणा, विवेकानंद चौधरी, जय पांडेय, मनोज सहाय पिंकू, आलोक पांडेय समेत कई खेल प्रेमी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement