27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौर ऊर्जा आधारित ग्रामीण जलापूर्ति योजना बेहाल

कोडरमा: जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक शुक्रवार को जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिप अध्यक्ष ने कई निर्देश दिये. इस दौरान यह बात सामने आयी कि सौर ऊर्जा पर आधारित ग्रामीण जलापूर्ति योजना का हाल बेहाल है. इस […]

कोडरमा: जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक शुक्रवार को जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिप अध्यक्ष ने कई निर्देश दिये. इस दौरान यह बात सामने आयी कि सौर ऊर्जा पर आधारित ग्रामीण जलापूर्ति योजना का हाल बेहाल है.
इस योजना के तहत जिले के ग्रामीण इलाकों में कुल 50 जगहों पर लोगों को सप्लाई स्कीम से जोड़ते हुए पानी उपलब्ध कराना था. इन सभी योजनाओं को पूर्ण करने की समय सीमा 21 दिसंबर 2016 थी, पर तय समय सीमा के पांच माह बाद भी मात्र चार योजनाएं ही पूर्ण हो सकी है, जबकि 46 योजनाएं अधूरी पड़ी है. प्रखंडों के लिए सौर ऊर्जा आधारित बड़ी पेयजलापूर्ति योजनाओं में से तीन ही पूर्ण हो सकी है. इस पर जिप अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए संबंधित संवेदक को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया.

उन्होंने विभाग के पदाधिकारियों से योजनाओं को समय पर पूरा कराने के लिए माॅनिटरिंग करने को कहा. बैठक में मौजूद पीएचइडी के मैकेनिकल इंजीनियर को जिप अध्यक्ष ने चंदवारा के उरवां में संचालित जल शोध यंत्र में खराब पड़े मोटर को जल्द ठीक करने के साथ उच्च क्षमता वाले स्टेपलाइजर की खरीद को लेकर एक प्रस्ताव राज्य को भेजने का निर्देश दिया. बैठक में जिले की 600 से अधिक जल सहियाओं को जून माह तक हर हाल में ड्रेस कोड उपलब्ध कराने को कहा गया. जिप अध्यक्ष ने गरमी के दिन में गांव से लेकर शहर में आ ही पेयजल की समस्या को देखते हुए विभागीय पदाधिकारी को 10 दिन के अंदर सभी चापानलों को दुरुस्त करने को कहा. स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत जिले में हो रहे शौचालय निर्माण की समीक्षा बैठक में की गयी.

समीक्षा के दौरान यह बात सामने आयी की जिले में कुल 68 हजार, 867 शौचालयों का निर्माण होना है. इसमें से 49 हजार, 645 का निर्माण हो चुका हैं, जबकि 19 हजार, 222 शौचालयों का निर्माण बाकी है. अब तक 27 पंचायतों को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है. पंचायतवार शौचालय निर्माण की समीक्षा के दौरान पाया गया कि चंदवारा के बड़कीधमराय, बेंदी, उरवां, पत्थलडीहा, डोमचांच के बंगाखलार, ढोढाकोला, जयनगर के गड़गी, हिरोडीह, ककरचोली, कंद्रपडीह, मरकच्चो के दक्षिणी पंचायत, पपलो व सतगावां के कोठियार, नावाडीह में कार्य धीमा चल रहा हैं. जिप अध्यक्ष ने शौचालय निर्माण में तेजी लाने के साथ ही गुणवत्ता का ध्यान रखने का निर्देश दिया. मौके पर पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार, मैकेनिकल इंजीनियर प्राण चंद्र दास, एसडीओ, विभिन्न प्रखंडों के प्रमुख मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें