इस मद्देनजर एक दिन पूर्व तीन जून को मंदिर परिसर में रेडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन व स्वास्थ्य विभाग व जिले के कई चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ जांच शिविर के अंतर्गत विभिन्न बीमारियों की जांच की जायेगी. कार्यक्रम का उदघाटन जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता करेंगी.
यह भी निर्णय लिया गया कि 21 जून को आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय योग दिवस के मद्देनजर 28 मई को गायत्री शक्ति पीठ में एक दिवसीय योग प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा. इसमें देव सांस्कृतिक विश्व विद्यालय की छात्राएं प्रशिक्षण देंगी. 30 मई से दो जून तक मंडल गठन, नव चेतना विस्तार केंद्र का पुनर्गठन, प्रखंड समन्वय समिति, संयुक्त जिला समन्वय समिति का गठन किया जायेगा. इसमें गायत्री शक्ति पीठ हरिद्वार के जोनल समन्वय देवता प्रसाद शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे. 31 मई को झुमरीतिलैया में निकलने वाली नशा उन्मूलन रैली में शामिल होने का निर्णय लिया गया. इधर, स्वास्थ्य शिविर व रक्तदान शिविर के लिए सुनीता सिंह व संतोष वर्णवाल को परियोजना निदेशक बनाया गया. मौके पर शिव कुमार वर्णवाल, केदार विश्वकर्मा, शिबू वर्णवाल, प्रकाश ठाकुर, हिरामन सिंह, गणेश पंडित, कार्तिक पंडित, कैलाश पंडित, नकुल प्रसाद, प्रशांत कुमार, राजकुमार मेहता, चंदन मोदी, भुनेश्वर यादव, मृत्युंजय भास्कर, उमेश्वर प्रसाद, राजेश कुमार, राधा देवी, सुजाता देवी, मुक्ता देवी, शीला वर्णवाल, अंजनी देवी उपस्थित थे.