17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोटर में आयी खराबी, जलापूर्ति ठप

कोडरमा : बूंद-बूंद पानी के लिए झुमरीतिलैया की आधी आबादी तरस रही है़ लोगों को शनिवार को फिर निराशा हाथ लगी. दो दिनों से लगातार हो रहे प्रदर्शन व सड़क जाम के बाद अधिकारियों की ओर से मिले आश्वासन के अनुसार शनिवार सुबह से नियमित जलापूर्ति होनी था, पर सुबह में एक बार फिर पेयजलापूर्ति […]

कोडरमा : बूंद-बूंद पानी के लिए झुमरीतिलैया की आधी आबादी तरस रही है़ लोगों को शनिवार को फिर निराशा हाथ लगी. दो दिनों से लगातार हो रहे प्रदर्शन व सड़क जाम के बाद अधिकारियों की ओर से मिले आश्वासन के अनुसार शनिवार सुबह से नियमित जलापूर्ति होनी था, पर सुबह में एक बार फिर पेयजलापूर्ति नहीं हुई. लोग अपने घरों में पानी आने का इंतजार करते रहे, लेकिन पानी की एक बूंद भी नल में नहीं आया. ऐसे में लोगों की परेशानी एक बार फिर बढ़ गयी. आधे शहर में लगातार 12वें दिन पेयजलापूर्ति ठप रहने से महिलाएं, बच्चों से लेकर बड़े तक परेशान दिखे.
इधर, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की मानें तो शुक्रवार देर रात उरवां में संचालित विभाग के जल शोध यंत्र में अचानक खराबी के कारण पेयजलापूर्ति नहीं हो सकी. यहां लगे मोटर का शार्प टूट जाने के कारण प्लांट से पानी टंकी तक भेजा ही नहीं जा सका. शनिवार सुबह में विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्त्ति जारी कर जानकारी दी की बीते शाम करीब सात बजे तिलैया शहरी जलापूर्ति योजना (पुराना) के 60 एचपी मोटर में शार्प टूट जाने के कारण प्लांट का अन्य मोटर पंप चालू नहीं किया जा सका है.
कार्यपालक अभियंता (असैनिक) व कार्यपालक अभियंता (यांत्रिकी) द्वारा पूरी रात विभाग के सभी कर्मियों के साथ मोटर बनाने की कोशिश की गयी तथा प्लांट को किसी तरह से चालू करने का प्रयास किया गया. प्रयास के बावजूद रात में प्लांट नहीं चल पाया. सुबह तड़के आठ बजे मोटर को वर्कशाप भेजा गया है. बाद में शाम चार बजे विभाग के पदाधिकारी ने जानकारी दी की करीब 3:20 बजे मोटर में आयी खराबी को दूर कर लिया गया है, जल्द ही पेयजलापूर्ति सुचारू होने की उम्मीद है. अधिकारियों के दावे के अनुसार रविवार सुबह लोगों को पेयजलापूर्ति की जायेगी. इधर, लगातार पेयजलापूर्ति ठप रहने व अचानक मोटर खराब हो जाने की सूचना पर पीएचइडी के इइ विनोद कुमार, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार झा व अन्य उरवां पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लिया. ज्ञात हो कि शहर के आधे हिस्से में सीएच स्कूल में स्थित पानी टंकी व पानी टंकी रोड स्थित टंकी से पिछले कई दिनों से जलापूर्ति ठप है.
पीएचइडी कभी बिजली नियमित नहीं मिलने तो कभी तकनीकी खराबी का दावा करता रहा, जबकि बिजली विभाग के अनुसार पूरी बिजली दी जा रही है. इन दावों के बीच आम लोग पिसते रहे हैं. नगर पर्षद की ओर से कुछ इलाकों में टैंकर से पानी तो पहुंचाया जा रहा है, पर लोगों की लंबी लाइन यहां देखने को मिल रही है.
पानी आपूर्ति के लिए लगातार आठ घंटे बिजली की जरूरत : पीएचइडी के अधिकारी की मानें तो शहर में पेयजलापूर्ति के लिए पुराने पाइप लाइन को लगातार आठ घंटे बिजली की जरूरत है.
उरवां में लगे प्लांट में मोटर चलाने के लिए करीब चार घंटे लगातार (इससे पानी पाइप लाइन के जरिये तिलैया स्थित टंकियों में पहुंचता है) बिजली की जरूरत है, जबकि पानी टंकी में पानी चढ़ाने के लिए करीब चार घंटे लगातार बिजली चाहिए. शुक्रवार को बिजली तो मिली, पर अचानक मोटर में आयी खराबी से समस्या बढ़ गयी. अधिकारी के अनुसार पुरानी टंकी में एक-दो जगह लिकेज होने के कारण जब तक इसमें पूरा पानी नहीं चढ़ता है पेयजलापूर्ति संभव नहीं हो पाती है. उन्होंने बताया कि पुरानी टंकी व पुराने पाइप लाइन को पूरी तरह ठीक करने को लेकर योजना पर काम चल रहा है.
भाजपा नेताओं ने किया बातचीत का दावा : इधर, पेयजल समस्या के 12वें दिन भाजपा नेताओं ने इस मुद्दे पर अधिकारियों से बातचीत का दावा करते हुए समस्या के जल्द समाधान की बात कही है.
सांसद प्रतिनिधि रामचंद्र सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामसागर सिंह व मानिक चंद सेठ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि पानी की समस्या को लेकर सांसद डाॅ रवींद्र राय ने डीसी व पीएचइडी के इइ से बातचीत की है और समस्या के जल्द समाधान का निर्देश दिया है.
वहीं भाजपा नगर अध्यक्ष देवनारायण मोदी ने अलग से विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव, सांसद डाॅ रवींद्र राय ने मामले में हस्तक्षेप कर जल्द समस्या का समाधान निकालने का भरोसा दिया है. वहीं जिला अध्यक्ष विरेंद्र सिंह, शिवेंद्र नारायण, विजय राय, देवनारायण मोदी, राजकिशोर प्रसाद, अजय झा, चंद्रशेखर जोशी ने डीसी को ज्ञापन देकर पेयजलापूर्ति में सुधार की मांग की है. नेताओं ने कहा है कि इस तरह की स्थिति बनने से राज्य सरकार की छवि धूमिल हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें