22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली की मस्ती में डूबा रहा जिला

कोडरमा : होली पर पूरा जिला मस्ती में डूबा रहा. रंगोत्सव मनाने के पूर्व होलिका दहन के दिन विभिन्न चौक चौराहों पर लोगों ने लकड़ी इकट्ठा कर शुभ मुहूर्त के अनुसार होलिका दहन किया. होली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक तो है ही होलिका दहन के साथ ही हिंदुओं के नए साल की […]

कोडरमा : होली पर पूरा जिला मस्ती में डूबा रहा. रंगोत्सव मनाने के पूर्व होलिका दहन के दिन विभिन्न चौक चौराहों पर लोगों ने लकड़ी इकट्ठा कर शुभ मुहूर्त के अनुसार होलिका दहन किया. होली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक तो है ही होलिका दहन के साथ ही हिंदुओं के नए साल की शुरुआत भी होती है.

ऐसे में माना जाता है कि इसके बाद किया गया काम शुभ होता है. रविवार को लोगों के घरों में कई प्रकार के पकवान बने. वहीं होली का त्योहार हो और मस्ती न हो, ऐसा नहीं हो सकता. ऐसे में होली के दिन सोमवार को किसी ने अपने परिवार के साथ तो किसी ने दोस्तों के साथ रंगोत्सव का आनंद लिया. झुमरीतिलैया शहर की हर गली, बाजार व मोहल्ले रंगों व बच्चों की खुशियों से रंगीन हो चुके थे. हर ओर होली की मस्ती देखने को मिली. युवाओं की टोली ढोल की थाप पर नाचती दिखी.

कायस्थ महासभा ने मनायी होली

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा तिलैया स्थित चित्रगुप्त मंदिर परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ. अध्यक्षता अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद ने की, जबकि संचालन सचिव मनोज सहाय पिंकु ने किया. इस दौरान समाज के लोगों ने एक-दूसरे को रंग अबीर लगा कर होली की शुभकामना दी. मौके पर प्रदेश सह सचिव शैलेंद्र कुमार अभय, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेश कुमार शोलू, सत्यनारायण प्रसाद, राज कुमार वर्मा, शिवेंद्र नारायण सिन्हा, विनय कुमार बेलू, भारत बख्शी, रविंद्र कुमार मोती, गोपाल कुमार गुतुल, पार्षद मीता सिन्हा, मधु प्रसाद व अन्य मौजूद थे.

डोमचांच में लोगों ने निकाला झुमटा

डोमचांच : प्रखंड व आसपास के क्षेत्रों में होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया. क्षेत्र के महथाडीह, मंझलीटांड, दुरोडीह, तेतरियाडीह, ढाब आदि क्षेत्रों में लोगों ने झुमटा निकाला. झुमटा में लोगों ने नाचते गाते फगुआ गीत पेश कर आनंद लिया. शांतिपूर्वक होली मनाने पर शांति मिशन के संस्थापक अशोक सिंह, राजद जिला अध्यक्ष विरेंद्र मेहता, झाविमो किसान मोरचा के प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र प्र. वर्मा, अखिल सिन्हा, रामलाल यादव, नकुल यादव, प्रदीप सिंह आदि ने लोगों को बधाई दी है.

कोडरमा बाजार : जिला मुख्यालय और आस पास के क्षेत्रों में रंगों का त्योहार होली पारंपरिक तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर सभी जगहों में होली शांतिपूर्ण व सौहाद्र्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. कोडरमा बाजार, लक्खीबागी, बदडीहा, सुंदरनगर, लोकाई, इंदरवा, बसधरवा, रतिथमाय, लोचनपुर, चाराडीह सहित विभिन्न जगहों पर रविवार की रात्रि को होलिका दहन का आयोजन किया गया. इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों द्वारा भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया.

वहीं सोमवार को लोगों ने एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. पुलिस अधीक्षक संगीता कुमारी के आवास पर पुलिस पदाधिकारियों ने होली मनायी. एसपी आवास में एएसपी नौशाद आलम, डीएसपी हरिलाल यादव, कोडरमा थाना प्रभारी शिवनाथ प्रसाद, तिलैया थाना प्रभारी हरेंद्र तिवारी, डोमचाचं थाना प्रभारी सुमन कुमार सिन्हा आदि पुलिस पदाधिकारी समारोह में शामिल हुए.

वहीं उपायुक्त के. रवि कुमार ने भी अपने आवास पर समाहरणालय कर्मियों व पदाधिकारियों को होली की शुभकामनाएं दी. मंडलकारा में बंदियों ने भी होली के मौके पर एक दूसरे को रंग अबीर लगा कर बधाई दी. बंदियों द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. कोडरमा बाजार में राजकुमार यादव, बीरेंद्र सिंह, राजेंद्र पांडेय, सुरेंद्र भारती, महेश भारती, राजू पासवान, किशुन सिंह, शिव शंकर राम, प्रदीप पांडेय, विजय सिंह सहित भारी संख्या में स्थानीय लोगों को होली की बधाई दी. वहीं जिप उपाध्यक्ष डॉ नीरा यादव के आवास पर भी होली का आयोजन किया गया जिसमें कई कार्यकर्ता शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें