Advertisement
हाइवा की रफ्तार ने ली दो युवकों की जान
खराब खड़े ट्रक के कारण हुई दुर्घटना सिमरिया : कसारी मोड़ के पास सड़क दुर्घटना छह दिन से खराब खड़े ट्रक के कारण हुआ. ट्रक को हटा लिया गया होता, तो यह दुर्घटना नहीं होती. ट्रक से साइड लेकर निकलने के क्रम में हाइवा ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों ने […]
खराब खड़े ट्रक के कारण हुई दुर्घटना
सिमरिया : कसारी मोड़ के पास सड़क दुर्घटना छह दिन से खराब खड़े ट्रक के कारण हुआ. ट्रक को हटा लिया गया होता, तो यह दुर्घटना नहीं होती. ट्रक से साइड लेकर निकलने के क्रम में हाइवा ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस की लापरवाही से दोनों युवकों की जान गयी. घटना स्थल पर कोयला लदा ट्रक खड़ा था. वह ट्रक शनिवार की रात पेड़ से जा टकराया था, जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था.
उक्त पथ से हर रोज सैकड़ों हाइवा व ट्रक आम्रपाली से कोयला लेकर टोरी रेलवे साइडिंग आते-जाते हैं. हाइवा चालक अधिक ट्रिप करने को लेकर अपनी वाहन को तेज भगाते हैं. ग्रामीणों के मुताबिक सभी वाहन 80-90 के स्पीड में चलते हैं. इस रास्ते से गुजरने वालो लोगों को हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं. इन दिनों शादी-विवाह का मौसम चल रहा हैं.
कई छोटे-बड़े वाहन इस रास्ते से गुजरते हैं. परिवहन विभाग ने कोयले की ढुलाई करनेवाले हाइवा व ट्रकों में आज तक स्पीड मीटर नहीं लगाया हैं.
जानलेवा बनती जा रही है सड़क: सिमरिया-चंदवा भाया बगरा-बालूमाथ व टंडवा-हजारीबाग भाया सिमरिया पथ जानलेवा बनता जा रहा हैं. आम्रपाली से कोयले की ढुलाई शुरू होने के बाद सड़क दुर्घटना में अब तक डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हो चुकी हैं. इधर, बीस दिनों में पांच लोगों की मौत हो चुकी हैं. नो इंट्री खुलते लोग डर से अपने-अपने घरों में कैद होने लगे हैं. आंख के सामने दुर्घटना देख लोग डरे हुए है. उक्त पथ में पड़ने वाले गांव के लोग हाइवा व ट्रक के लिए बाइपास रोड बनाने की मांग डीसी से की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement