19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालिका शिक्षा को बढ़ावा देगा मारवाड़ी युवा मंच

झुमरीतिलैया : बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान को गति देने के उद्देश्य से मारवाड़ी युवा मंच व प्रेरणा शाखा की ओर से सार्थक पहल की गयी है. इसको धरातल पर उतारने के लिए दो मई को श्री अग्रसेन भवन झुमरीतिलैया में समारोह आयोजित कर चयनित वर्ग एक से 10 के छात्राओं को पाठ्य पुस्तकों के […]

झुमरीतिलैया : बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान को गति देने के उद्देश्य से मारवाड़ी युवा मंच व प्रेरणा शाखा की ओर से सार्थक पहल की गयी है. इसको धरातल पर उतारने के लिए दो मई को श्री अग्रसेन भवन झुमरीतिलैया में समारोह आयोजित कर चयनित वर्ग एक से 10 के छात्राओं को पाठ्य पुस्तकों के अलावा बैग, ड्रेस, पानी बोतल व अन्य जरूरी सामग्री का वितरण किया जायेगा.
मारवाड़ी समाज के लोगों ने वर्ग 10 तक के लिए पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए अपनी स्वीकृति दी है, ताकि बालिका शिक्षा को बढ़ाया जा सकें. इधर, कार्यक्रम की सफलता को लेकर रविवार को ब्लॉक रोड स्थित अधिवक्ता प्रदीप हिसारिया के कार्यालय सभागार में बैठक हुई.
अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष विवेक सहल ने की. उन्होंने कहा कि मंच का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा है और ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर मंच व प्रेरणा शाखा को काफी अच्छा लगेगा. परियोजना निदेशक प्रदीप हिसारिया, पूर्व अध्यक्ष नीलेश अग्रवाल, संजय शर्मा व पूर्व सचिव मुरली मोदी ने कहा कि बेटियां बोझ नहीं होती है, आज हर क्षेत्र में उल्लेखनीय काम कर रही हैं, ऐसे में उन्हें हम शिक्षित कर विकास की कई गाथाओं में एक नई क्रांति ला सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री रघुवर दास की ड्रीम प्रोजेक्ट पहले पढ़ाई, फिर विदाई को सार्थक रूप दिया जा सकता है. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपयुक्त संजीव कुमार बेसरा उपस्थित रहेंगे. बैठक में संयोजक अर्जुन संघई, अरविंद चौधरी, सह सचिव संजय ठोल्या, कोशाध्यक्ष आयुष पोद्दार, चंद्रशेखर जोशी, संदीप हिसारिया, आशीष जोशी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें