Advertisement
पत्थर खदान में डूबे व्यक्ति का शव मिला
मरकच्चो़ : नवलशाही थाना क्षेत्र के तुरिया टोला में वर्षों से बंद पड़े पत्थर खदान में डूबे 50 वर्षीय रामदेव तुरिया का शव पुलिस ने शनिवार को पानी में तैरते हालत में बरामद किया. जानकारी के अनुसार पिछले कई वर्षों से उक्त पत्थर खदान पूर्णतः बंद पड़ा था. खदान में पानी भर गया था. आसपास […]
मरकच्चो़ : नवलशाही थाना क्षेत्र के तुरिया टोला में वर्षों से बंद पड़े पत्थर खदान में डूबे 50 वर्षीय रामदेव तुरिया का शव पुलिस ने शनिवार को पानी में तैरते हालत में बरामद किया. जानकारी के अनुसार पिछले कई वर्षों से उक्त पत्थर खदान पूर्णतः बंद पड़ा था. खदान में पानी भर गया था. आसपास के लोग उस खदान में नहाने व पशुओं को पानी पीलाने का काम करने लगे. खदान में खनन कार्य बंद होने के बाद लीजधारक ने इसे मिट्टी से भरा नहीं. गत 22 अप्रैल को उक्त पानी भरे खदान में रामदेव तुरिया नहाने के दौरान पैर फिसल जाने से डूब गये थे. ग्रामीणों व पुलिस के प्रयास के बावजूद शव को नहीं निकाला जा सका था.
शनिवार को पानी से शव के बाहर आते ही मृतक के परिजन मुआवजे की मांग को लेकर शव को पानी से बाहर नहीं निकालने दे रहे थे. बाद में मौके पर पहुंचे डोमचांच बीडीओ नारायण राम, सीओ नाजिया अफरोज, थाना प्रभारी शिवबालक यादव, समाजसेवी महावीर यादव ने मृतक के आश्रितों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेजा. इस दौरान समाजसेवी सह स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि महावीर यादव ने मृतक के परिजनों को सहायतार्थ 10 हजार की नगद सहायता राशि दी. बीडीओ व सीओ ने मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन, इंदिरा आवास आदि सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. थाना प्रभारी शिवबालक यादव ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement