27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो रोजगार सेवक बरखास्त

मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक में डीडीसी हुए सख्त बैठक में अनुपस्थित दो जेइ से स्पष्टीकरण, एक के वेतन निकासी पर रोक लगाने का निर्देश कोडरमा बाजार : डीडीसी आदित्य कुमार आंनद की अध्यक्षता में मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक हुई. बैठक के दौरान मनरेगा में खराब प्रदर्शन रहने के कारण डीडीसी ने कड़ी नाराजगी […]

मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक में डीडीसी हुए सख्त

बैठक में अनुपस्थित दो जेइ से स्पष्टीकरण, एक के वेतन निकासी पर रोक लगाने का निर्देश
कोडरमा बाजार : डीडीसी आदित्य कुमार आंनद की अध्यक्षता में मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक हुई. बैठक के दौरान मनरेगा में खराब प्रदर्शन रहने के कारण डीडीसी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए करीब एक दर्जन रोजगार सेवकों को बैठक से बाहर किया. कर्तव्यहीनता और बार-बार निर्देश के बावजूद भी मनरेगा के कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में कोडरमा प्रखंड के करमा पंचायत के रोजगार सेवक प्रभात किरण और मेघातरी के रोजगार सेवक उदय रजक की संविदा रद्द करने का निर्देश दिया. वहीं बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण कनीय अभियंता महेश चंद्र मौर्य के वेतन निकासी पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण पूछा है.
इसके अलावे बिना सूचना के बैठक में अनुपस्थित रहनेवाले दो अन्य कनीय अभियंता अजय कुमार, जितेंद्र कुमार से स्पष्टीकरण पूछा गया है. बैठक के दौरान डीडीसी ने कहा कि किसी भी हाल में योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. समीक्षा के दौरान विभिन्न प्रखंडों के करीब दो दर्जन से अधिक रोजगार सेवकों का मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में खराब प्रदर्शन को देख डीडीसी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए एक सप्ताह के अंदर इसमें सुधार लाने अन्यथा संविदा रद्द करने की बात कही. बैठक में मनरेगा मजदूरों के लंबित भुगतान की समीक्षा हुई. इसमें मरकच्चो और कोडरमा प्रखंड में मास्टर रॉल सबसे ज्यादा लंबित पाये गये. जबकि मापी पुस्तिका में मरकच्चो व सतगांवा के अधिक मामले लंबित पाये गये. डीडीसी ने इस पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि पंचायतों में जिस स्तर से मनरेगा मजदूरों का भुगतान लंबित रहेगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सभी बीडीओ, बीपीओ को लंबित मजदूरी भुगतान के मामले को एक सप्ताह के अंदर निष्पादित करते हुए मजदूरों के खाते में राशि भेजने का निर्देश देने समेत कई अन्य निर्देश जारी किये गये. मौके पर मनरेगा पीओ मनोज कुमार, तकनीकी सहायक राजदेव प्रसाद, मेघा कुमारी, प्रखंडो के बीडीओ, बीपीओ, पंचायतों के रोजगार सेवक आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें