23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षण में नहीं मिली सुविधाएं, सेविकाएं नाराज

प्रशिक्षण 16 से 18 अप्रैल तक दिया गया मरकच्चो : प्रखंड के सांस्कृतिक भवन में सेविकाओं को दिये जा रहे आइसीआरटी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन मंगलवार को हुआ. प्रशिक्षक के रूप में पिंटू कुमार, सुपरवाइजर मीना केसरी व गिरिडीह से ममता देवी, कंचन मालाकार थे. प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 39 आंगनबाड़ी केंद्र की […]

प्रशिक्षण 16 से 18 अप्रैल तक दिया गया
मरकच्चो : प्रखंड के सांस्कृतिक भवन में सेविकाओं को दिये जा रहे आइसीआरटी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन मंगलवार को हुआ. प्रशिक्षक के रूप में पिंटू कुमार, सुपरवाइजर मीना केसरी व गिरिडीह से ममता देवी, कंचन मालाकार थे.
प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 39 आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उक्त प्रशिक्षण 16 से 18 अप्रैल तक दिया गया. इस बीच उन्हें पीने के लिए शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था नहीं की गयी थी. जबकि बाल विकास परियोजना के तहत प्रशिक्षण में नाश्ता, चाय, खाना, पानी की व्यवस्था की जानी थी. बाल विकास परियोजना के सहायक राजीव कुमार व सीडीपीओ ने भी फोन रिसीव नहीं किया.
उपस्थित केंद्र की सेविकाओं ने कहा कि वे सुबह आती हैं और शाम को जाती हैं इसके बीच उन्हें नाश्ता, खाना दूर की बात है,भीषण गरमी में पानी तक नहीं दिया गया. जबकि इस प्रशिक्षण के लिए नाश्ता-खाना के लिए राशि आ चुका है. बाद में राशि की निकासी कर ली जायेगी. इस अवसर पर ज्योति अग्रवाल, बबीता देवी, मुनी देवी, अंजु देवी, पंकजा देवी, नीलम देवी, सुनीता देवी, सरिता देवी समेत कई प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सेविकाएं उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें