झुमरीतिलैया़ : एनएच 31 स्थित केडिया धर्म कांटा के समीप बुधवार रात लगभग आठ बजे टेंपो और ट्रक की भिड़ंत हो गयी़ इसमें टेंपो चालक चारडीह निवासी पप्पू यादव घायल हो गया़
पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घायल को कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया़ धक्का मारने के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया़ घटना की सूचना के बाद घायल पप्पू यादव के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे यहां से सभी अस्पताल चले गये़