झुमरीतिलैया़ : श्री हनुमान संकीर्तन मंडल का 36वां वार्षिक उत्सव 10 व 11 अप्रैल को मनाया जायेगा. इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है़ मंडल के उपाध्यक्ष विमल मोदी व सचिव अरविंद चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन शहर के स्टेशन रोड स्थित श्री हनुमान मंदिर से शोभायात्रा निकाली जायेगी. शोभायात्रा को एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, जिला कल्याण पदाधिकारी मनीषा वत्स व नगर पर्षद के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष यादव हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे.
Advertisement
हनुमान जयंती महोत्सव को लेकर शोभायात्रा कल
झुमरीतिलैया़ : श्री हनुमान संकीर्तन मंडल का 36वां वार्षिक उत्सव 10 व 11 अप्रैल को मनाया जायेगा. इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है़ मंडल के उपाध्यक्ष विमल मोदी व सचिव अरविंद चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन शहर के स्टेशन रोड स्थित श्री हनुमान मंदिर से शोभायात्रा निकाली जायेगी. शोभायात्रा को एसडीओ […]
शोभायात्रा नगर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण करते हुए अड्डी बंगला रोड स्थित मेसर्स केदारनाथ रामगोपाल की फैक्टरी पहुंच कर संपन्न होगी. शोभायात्रा में विभिन्न तरह की झांकियों के साथ श्रद्धालु वीर हनुमान की ध्वजा लेकर चलेंगे. इसमें छात्र-छात्राओं के अलावा विभिन्न धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य भी हिस्सा लेंगे. दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत अखंड ज्योत के साथ सुबह 10 बजे से होगी. इसके बाद सामूहिक सुंदरकांड का पाठ होगा. स्थानीय व बाहरी गायकों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे. इसमें पटना के धीरज पांडेय व शशि रंजन देर शाम भजन से श्रद्धालुओं को सराबोर करेंगे.
11 अप्रैल को पूर्णाहुति के साथ कार्यक्रम का समापन होगा. इसके पूर्व भव्य गजरा विभिन्न देवी-देवताओं को अर्पित किया जायेगा. साथ ही दो दिवसीय कार्यक्रम में शामिल भजन मंडलियों व गायक-गायिकाओं को जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता व एसपी सुरेंद्र कुमार झा द्वारा पुरस्कार दिया जायेगा, इसी दिन आदित्य राकेश व इंडियन आइडल फेम डोली सिंह द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement