कोडरमा बाजार : झुमरीतिलैया शहर वासियों का सपना बहुत जल्द पूरा होने वाला है. वर्षो से जमीन हस्तांतरण के मामले में लटकी बहुप्रतीक्षित शहरी जलापूर्ति योजना अब शीघ्र पूरी होगी. इसके लिए उपायुक्त के रवि कुमार ने सकारात्मक पहल शुरू की है. डीसी ने गांधी स्कूल रोड स्थित जलमीनार और सीएच स्कूल स्थित जल मीनार के निर्माण की स्वीकृति चार मार्च को प्रदान की.
जारी आदेश में उन्होंने कहा कि शहरी जलापूर्ति योजना अंतर्गत गांधी हाई स्कूल व सीएच हाई स्कूल में जलमीनार कार्य हेतु भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र, शहरवासियों को पेयजल उपलब्ध कराने व पूर्व से इस मद में खर्च की गयी राशि की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए उक्त भूमि पर कार्य कराने की स्वीकृति दी जाती है. ज्ञात हो कि वर्ष 2009 में विधायक अन्नपूर्णा देवी की पहल पर झुमरीतिलैया शहरी जलापूर्ति योजना अंतर्गत शहरवासियों को पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर गांधी स्कूल रोड में 1.25 लाख गैलन क्षमता, सीएच +2 स्कूल में एक लाख गैलन क्षमता, अड्डी बंगला में दो लाख गैलन क्षमता और गुमो में 1.25 लाख गैलन क्षमता की जलमीनार निर्माण की शुरुआत की गयी थी.
इसमें से अड्डी बंगला और गुमो स्थित जलमीनार का निर्माण पूरा हो चुका है. मगर गांधी स्कूल स्थित जलमीनार व सीएच स्कूल स्थित जलमीनार में भूखंड हस्तांतरण की स्वीकृति सरकारी स्तर से नहीं मिलने पर निर्माण कार्य नहीं हो पाया था. हालांकि वर्ष 2009 से ही भूखंड के हस्तांतरण की कार्रवाई जिला प्रशासन के स्तर से चल रही थी. सरकार को तत्कालीन डीसी ने पत्र भी लिखा था, मगर परिणाम सिफर रहा. अब स्वीकृति मिलने पर दोनों जगहों पर जलमीनार का निर्माण शीघ्र शुरू होगा.