24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासनिक उदासीनता के कारण हो रही भ्रूण हत्या

झुमरीतिलैया : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर झारखंड राज्य महिला समाज कोडरमा जिला इकाई की ओर से शनिवार को सीडी बालिका उवि में महिला दिवस मनाया गया. इसके पूर्व पूर्णिमा टॉकिज से जुलूस निकाला. स्कूल में आयोजित सभा में जिला अध्यक्ष सोनिया देवी ने कहा कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण भ्रूण हत्या हो रही है. इससे […]

झुमरीतिलैया : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर झारखंड राज्य महिला समाज कोडरमा जिला इकाई की ओर से शनिवार को सीडी बालिका उवि में महिला दिवस मनाया गया. इसके पूर्व पूर्णिमा टॉकिज से जुलूस निकाला. स्कूल में आयोजित सभा में जिला अध्यक्ष सोनिया देवी ने कहा कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण भ्रूण हत्या हो रही है. इससे समाज में महिलाओं की संख्या घट रही है. भाकपा जिला मंत्री महादेव राम ने कहा कि देश में महिलाओं का शोषण हो रहा है. महिलाओं के प्रति राजनीतिक दलों की सोच साफ नहीं है.

उन्होंने कहा कि महिलाओं पर हो रहे शोषण के खिलाफ संघर्ष को तेज करने की जरूरत है. जदयू जिला अध्यक्ष दीपक यादव ने कहा कि वही समाज महान है, जहां नारियों का सम्मान है. कृष्णा सिंह ने कहा कि अंधविश्वास से नारियों को दूर रहना चाहिए. भाकपा अंचल मंत्री प्रकाश रजक ने कहा कि समाज से बेटा-बेटी का भेदभाव मिटाना होगा. चंदवारा अंचल मंत्री सौदागर सिंह ने कहा कि दहेज के नाम पर महिलाओं को जलाया जाता है. निर्णय लिया गया कि भ्रूण हत्या व दहेज हत्या के खिलाफ संघर्ष तेज किया जायेगा. मौके पर तिलेश्वरी देवी, शांति देवी, लीलावती देवी, मुखिया शीला देवी, कांति देवी, कविलास देवी, उमा देवी, देवंती देवी, कविता देवी, लक्ष्मी देवी आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें