17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपुर्द-ए-खाक हुआ मुमताज का शव

चेचाई गांव के मुमताज की सऊदी अरब में हुई थी मौत, जनाजा में उमड़ी भीड़ मुमताज के गांव पहुंचीं शिक्षा मंत्री, पूर्व मंत्री, परिजनों को दिया मदद का आश्वासन कोडरमा बाजार : थाना क्षेत्र के चेचाई अंतर्गत कारा पत्थर निवासी 49 वर्षीय मुमताज अंसारी का शव सोमवार को सुपुर्द-ए-खाक हुआ. उनके शव को स्थानीय कब्रिस्तान […]

चेचाई गांव के मुमताज की सऊदी अरब में हुई थी मौत, जनाजा में उमड़ी भीड़
मुमताज के गांव पहुंचीं शिक्षा मंत्री, पूर्व मंत्री, परिजनों को दिया मदद का आश्वासन
कोडरमा बाजार : थाना क्षेत्र के चेचाई अंतर्गत कारा पत्थर निवासी 49 वर्षीय मुमताज अंसारी का शव सोमवार को सुपुर्द-ए-खाक हुआ. उनके शव को स्थानीय कब्रिस्तान में दफनाया गया. इसके पूर्व मरहूम मुमताज के जनाजा में काफी संख्या में लोग शामिल हुए. ज्ञात हो कि राबिया खातून के 49 वर्षीय पति मो मुमताज अंसारी गरीबी से तंग आकर वर्ष 2014 में काम की तलाश में सऊदी अरब गये थे.
मुमताज पिछले ढाई सालों से मो फहद अली अल शहरी कंपनी में चालक के रूप में काम कर रहे थे. गत 17 जनवरी को वे लापता हो गये, जब उनसे संपर्क होना बंद हो गया, तो राबिया खातून ने वहां रह रहे कुछ स्थानीय लोगों के जरिये मामले की जानकारी ली, तो उनके मौत की सूचना मिली. सोमवार को मुमताज को अपने वतन की मिट्टी नसीब हुई. इससे पहले शव वतन नहीं आने में कई अड़चने सामने आयी थी.
मामला संज्ञान में आने के बाद शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने इस संबंध में दूतावास से बात कर त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया था. उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने भी इस मामले में पहल की थी. इसके अलावा पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी व राज्य सभा सांसद प्रेम चंद गुप्ता भी अपने स्तर से विदेश मंत्रालय से लगातार संपर्क में थे. अंततः सामूहिक सहयोग से मृतक मुमताज अंसारी का शव बीते रविवार को इंडियन एयरलाइंस से सऊदी अरब से रांची लाकर शव को उसके परिजन को सौंपा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें