30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल पर रहे अधिवक्ता

कोडरमा बाजार : विधि आयोग नयी दिल्ली द्वारा प्रस्तावित अधिवक्ता अधिनियम संशोधन विधेयक 2017 के विरोध में कोडरमा के वकील शुक्रवार को हड़ताल पर रहें. इससे न्यायिक कार्य पूरी तरह बंद रहें. दूसरी ओर अदालतों में सन्नाटा पसरा रहा. कोडरमा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जगदीश सलूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि बार काउंसिल ऑफ […]

कोडरमा बाजार : विधि आयोग नयी दिल्ली द्वारा प्रस्तावित अधिवक्ता अधिनियम संशोधन विधेयक 2017 के विरोध में कोडरमा के वकील शुक्रवार को हड़ताल पर रहें. इससे न्यायिक कार्य पूरी तरह बंद रहें. दूसरी ओर अदालतों में सन्नाटा पसरा रहा.
कोडरमा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जगदीश सलूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा के निर्देश पर कोडरमा समेत पूरे देश के वकील शुक्रवार को हड़ताल पर रहें. उल्लेखनीय रहे कि प्रस्तावित अधिवक्ता अधिनियम संशोधन विधेयक का जबरदस्त विरोध किया जा रहा है. झारखंड बार कौंसिल के अध्यक्ष राजीव रंजन की अगुवाई में झारखंड के सभी वकील हड़ताल पर रहें. अधिवक्ताओं ने अपने आप को न्याय कार्यों से अलग रखा. इससे आज कोई न्याय कार्य नहीं हो सका और अदालतों में सन्नाटा पसरा रहा. सुबह 10:30 बजे से ही कोडरमा के सभी अधिवक्ता व्यवहार न्यायालय के मुख्य गेट पर खड़े होकर प्रस्तावित विधेयक का पुरजोर विरोध करने लगे. अधिवक्ताओं द्वारा अधिवक्ता एकता जिंदाबाद व प्रस्तावित संशोधन विधेयक को वापस लेना होगा जैसे नारे लगाये जा रहे थे.
मौके पर संघ के अध्यक्ष जगदीश सलूजा के अलावा आत्मानंद पांडेय, देवेंद्र कुमार, प्रकाश मोदी, जय प्रकाश नारायण, शिवनंदन शर्मा, धीरज जोशी, राकेश झा, अंशुमान पांडेय, अमीर निजामी, सुजीत मिश्रा, मनोज कुमार सिन्हा, रीना कुमारी, श्वेता सिंह, ज्योति कुमारी वर्मा, नवीन वर्मा, विनोद कुमार, राजीव प्रसाद, गोरखनाथ सिंह, महावीर राम समेत काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें