Advertisement
जिले में अवैध बूचड़खाने पर करें कार्रवाई
कोडरमा बाजार : सरकार के प्रधान सचिव गृह, कारा विभाग के निर्देश के आलोक में मंगलवार को उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में प्रधान सचिव के निर्देश की जानकारी देते हुए जिले में किसी भी स्थिति में अवैध बूचड़खाना/कसाई खाना का संचालन पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया […]
कोडरमा बाजार : सरकार के प्रधान सचिव गृह, कारा विभाग के निर्देश के आलोक में मंगलवार को उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में प्रधान सचिव के निर्देश की जानकारी देते हुए जिले में किसी भी स्थिति में अवैध बूचड़खाना/कसाई खाना का संचालन पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया गया.
डीसी ने कहा कि 72 घंटे के अंदर जिले के सभी अवैध बूचड़खानें को चिह्नित करते हुए बंद करें. बैठक में डीसी ने नगर पंचायत व नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी तथा प्रखंडों के बीडीओ व सीओ से शहरी व ग्रामीण इलाकों के ऐसे बूचड़खाने की सूची की मांग की है. साथ ही सरकार के उक्त निर्देश का ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचार-प्रसार करने आदि का निर्देश दिये. यही नहीं जरूरत पड़ने पर पुलिस का सहयोग लेने का निर्देश दिया गया.
पूरी कार्रवाई के लिए एसडीओ को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. मौके पर एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, सिविल सर्जन डाॅ बीपी चौरसिया, एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद, डीएसपी कर्मपाल उरांव, कार्यपालक पदाधिकारी महेंद्र राम, पंकज झा मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement