Advertisement
बिरहोर टोला में शराब बढ़ा रहा है तकरार
कोडरमा : जिला मुख्यालय से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है फुलवरिया गांव. प्रसिद्ध धार्मिक स्थल ध्वजाधारी धाम से सटा यह इलाका पहले सुविधाओं की कमी को लेकर चर्चा में था. सोमवार को यहां से सटे सुरांगी जंगल में गोली चलने की घटना के बाद महिला की मौत की खबर से चर्चा में […]
कोडरमा : जिला मुख्यालय से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है फुलवरिया गांव. प्रसिद्ध धार्मिक स्थल ध्वजाधारी धाम से सटा यह इलाका पहले सुविधाओं की कमी को लेकर चर्चा में था. सोमवार को यहां से सटे सुरांगी जंगल में गोली चलने की घटना के बाद महिला की मौत की खबर से चर्चा में आ गया. फुलवरिया में वैसे तो अधिकतर परिवार आदिम जनजाति बिरहोरों का है, पर यहां शराब का धंधा लोगों के बीच तकरार बढ़ा रहा है. आसपास के जंगली इलाके में दिन भर महिलाएं, बच्चे व बड़े बुजुर्ग किसी तरह ढिबरा चुन कर अपना जीवन यापन करते हैं. महिलाएं दो-चार पैसे जमा करती हैं, पर घर के युवा इस पैसे को शाम होते ही मयखाने में जाकर शराब पीकर उड़ा देते हैं. यहीं शराब लोगों के बीच विवाद बढ़ा रहा है.
गोली लगने से महिला की मौत की सूचना से पूरा गांव एक जगह जमा था. एक तरफ परिजन जहां विलाप कर रहे थे, वहीं गांव की महिलाएं शांति बिरहोरिन, अनिता बिरहोरिन ने स्पष्ट कहा साहब इस गांव में शराब की बिक्री बंद हो जायेगी, तो कुछ नहीं होगा. शराब ही सब नाश कर रहा है. महिलाओं ने बताया कि गांव में अवैध महुआ शराब की भट्टी संचालित होती हैं, जिसे किशोर मुर्मू व मंटू सिंह चलाते हैं. दोनों के द्वारा शराब की बिक्री खुलेआम की जाती है, तो पास के गांव डुमरियाटांड़ से भी शाम के समय में कई लोग शराब बेचने फुलवरिया पहुंच जाते हैं. हम महिलाएं मेहनत कर ढिबरा चुन कुछ पैसा जमा करते हैं और पति इन पैसों से जाकर शराब पी लेते हैं.
शराब बेचने वाले घर-घर जाकर शराब देते हैं. शराब पीने के बाद ही सोनिया का अपने पति विनोद से झगड़ा हुआ था. संभवत: शराब पीने से मना करने पर हुआ झगड़ा बढ़ता गया और यह घटना घटी. मृतका की बहन गुड़िया बिरहोरिन ने बताया कि एक साजिश के तहत उसकी बहन को जंगल की तरफ ले जाकर मार दिया गया. आरोपी जगमोहन रिश्ते में मामा लगता है. गुड़िया ने ससुर ननहकू बिरहोर पर भी कई आरोप लगाये.
कई सवाल अनसुलझे: महिला की गोली लगने से मौत के मामले में कई सवाल अनसुलझे हैं. मामले में अलग-अलग किरदार अलग-अलग बात कर रहे हैं. महिला के पति का आरोप है कि पीछे से जगमोहन ने गोली चला दी. हालांकि अचानक बंदूक उसके पास कहां से आया, इसका जवाब वह नहीं दे पा रहा है, जबकि जंगल की ओर सभी साथ गये थे और वापस भी साथ में आ रहे थे.
वहीं जगमोहन का कहना है कि वापस आते समय जंगल में नीचे रखा हुआ बंदूक मिला. उसने उसे उठा लिया और कंधे में डाल लिया. अचानक बंदूक नीचे झुका, ट्रिगर दबने से गोली चल गयी, उसे कुछ नहीं पता. यह सवाल भी अनसुलझा है कि बंदूक उस जगह पर आया कैसे. इससे पूर्व इस इलाके में ढिबरा के अवैध कारोबार को लेकर गोलीबारी की खबरें सामने आती रही हैं, कहीं ये हथियार छिपा कर तो रखा नहीं गया था. पुलिस इन सभी सवालों पर अभी पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement