29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो डॉक्टर समेत चार का वेतन रुका

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में लापरवाही बरतने का आरोप कोडरमा बाजार. जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डीसी ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी तरह के लाभार्थी व सहिया का भुगतान कैंप मोड़ में शत प्रतिशत पीएफ एमएस पोर्टल के माध्यम से […]

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में लापरवाही बरतने का आरोप
कोडरमा बाजार. जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डीसी ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी तरह के लाभार्थी व सहिया का भुगतान कैंप मोड़ में शत प्रतिशत पीएफ एमएस पोर्टल के माध्यम से करने का निर्देश दिया. समीक्षा में पाया गया कि रेफरल अस्पताल डोमचांच में लाभार्थी का भुगतान पिछले माह बहुत कम हुआ है. बताया गया कि यहां नेटवर्क की समस्या है. इस पर डीसी ने एनआइसी में आकर काम करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी प्रखंडों के प्रखंड लेखा प्रबंधक/संबंधित लिपिक यदि मार्च माह में सभी सहिया व लाभर्थी का भुगतान पूरा बैकलॉग समेत नहीं करते हैं, तो उनका वेतन निकासी पर रोक लगाने का निर्देश दिया.
पूर्ण बैकलॉग समाप्त का प्रमाण पत्र देने पर उपायुक्त स्तर से वेतन निकासी का पत्र निर्गत होगा. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत डॉ मनोज कुमार, डॉ टिकेश्वर नाथ का अग्रिम भ्रमण प्लान जिला आरसीएच कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराने के कारण तथा जिला आरसीएच पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम प्रबंधक दोनों द्वारा उनके कार्यक्रम का फाॅलोअप नहीं करने के कारण चारों के वेतन निकासी पर रोक लगाने का निर्देश डीसी ने दिया.
उक्त चिकित्सकों को क्षेत्र में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से कार्य को प्रमाणित कराने का निर्देश दिया. डीसी ने मोबाइल मेडिकल यूनिट सतगावां व डोमचांच जो थाना में लगाया गया है, उसे इनवेंन्टरी के अनुसार जांच करने एवं इनवेंन्टरी के अनुसार यदि सामान नहीं मिलता है, तो सामान गायब करने का एफआइआर पूर्व संचालक रवींद्र कुमार सिंह पर करने तथा सर्टिफिकेट केस करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. तंबाकू निषेध कार्यक्रम के तहत सभी प्रखंडों में छापामारी दल को संबंधित थाना से समन्वय स्थापित कर तंबाकू निषेध कार्यक्रम का उल्लंघन करने वालों से 200 रुपये दंड लेने का निर्देश दिया. इसके अलावा नियमित टीकाकरण अभियान चलाने, प्रत्येक माह ससपेक्टेड केस का रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया. मौके पर सीएस डाॅ बीपी चौरासिया, डॉ एसके झा, डॉ अरुण कुमार, डॉ अभय भूषण प्रसाद, डॉ गोपाल प्रसाद, डॉ पी जैन, डॉ भारती सिन्हा, डॉ संजय कुमार, डॉ रंजीत कुमार, डॉ चंद्रमोहन कुमार, डॉ एचके शर्मा, डॉ एके मंडल, समरेश सिंह, पवन कुमार, बाल मुकुंद यादव, विपिन कुमार, अंजली कुमारी, विकास कुमार, अक्षय कुमार, रूप लाल गोप, असीम सरकार, बाल मुकुंद यादव मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें