केंद्रीय उत्पाद शुल्क व सेवा कर विभाग की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
31 मार्च 2017 से पहले करा लें वस्तु व सेवा कर में नामांकन व स्थानांतरण
कोडरमा. केंद्रीय उत्पाद शुल्क व सेवा कर परिक्षेत्र कोडरमा की ओर से वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) को लेकर गुरुवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. झुमरीतिलैया के पुराना बस स्टैंड के पास स्थित विभाग के कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहायक आयुक्त रांची मनीष विजय व बोकारो डिवीजन टू के सहायक आयुक्त हलधर मंडल शामिल हुए. कार्यक्रम में विभाग में निबंधित कई व्यावसायियों व आम लोगों ने शिरकत की. इस दौरान सहायक आयुक्त ने कहा कि केंद्र सरकार ने सभी के हितों को ध्यान में रखते हुए जीएसटी बिल लायी है. इसका पालन करना हर किसी के लिए अनिवार्य है.
बताया गया कि 31 मार्च 2017 से पहले वस्तु व सेवा कर में नामांकन व स्थानांतरण करा लें. अगर इस कार्य में कोई परेशानी आ रही है, तो क्षेत्रीय कार्यालय में संपर्क करें. उन्होंने जीएसटी को लेकर कई जानकारी भी दी. मौके पर सुपरिटेंडेंट वीरेंद्र अइंद, पूर्नेंदु नारायण, निरीक्षक डीके सिन्हा, भगवान दुबे मौजूद थे. विभागीय पदाधिकारी ने बताया कि जीएसटी को लेकर अब तक करीब 350 व्यवसायियों ने नामांकरण कराया है. जीएसटी को लेकर प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है. जिला मुख्यालय के साथ ही कोडरमा स्टेशन के पास भी इससे संबंधित होर्डिंग लगाये गये हैं.